सोमवार, 25 जून 2018

समर्थन मूल्य पर 1886 करोड़ रुपये की सरसों उपज खरीदी गई

जयपुर। सहकारिता मंत्री  अजय सिंह किलक ने  बताया कि राजफैड द्वारा 24 जून को सरसों खरीद पूरी कर ली गई है। राज्य के 1 लाख 70 हजार 825 किसानों से 4 लाख 71 हजार 614 मीट्रिक टन सरसों की खरीद 90 दिनों तक की गई। उन्होंने बताया कि 27 मार्च से शुरू हुई खरीद 24 जून तक की गई।

       किलक ने बताया कि 2 लाख 29 हजार 598 किसानों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया। राजफैड द्वारा 2 लाख 26 हजार 922 किसानों को तुलाई हेतु दिनांक आवंटित की गई। जिसमें से 1 लाख 70 हजार 825 किसानों ने निर्धारित 225 खरीद केन्द्रों पर आकर सरसों का बेचान किया। उन्होंने बताया कि 1886.46 करोड़ रुपये की उपज खरीदी गई।

      सहकारिता मंत्री ने बताया कि 87 हजार 975 किसानों को 959.84 करोड़ रुपये का भुगतान उनके खातों में ऑनलाइन कर दिया गया है तथा 82 हजार 850 किसानों को 926.61 करोड़ रुपये का भुगतान भी शीघ्र किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह एक रिकार्ड है कि एक ही सीजन में इतनी बड़ी मात्रा में किसानों से सरसों खरीदी गई है।

      राजफैड की प्रबंध निदेशक डॉ. वीना प्रधान ने बताया कि सरसों खरीद के लिये केन्द्र सरकार ने 8 लाख मीट्रिक टन सरसों खरीद का लक्ष्य राज्य सरकार को दिया था। जिसमें से राजफैड द्वारा 4 लाख 71 हजार 614 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई। उन्होंने बताया कि किसानों से 4000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद की गई।

      डॉ. प्रधान ने बताया कि प्रदेश में पहली बार किसानों का ऑनलाइन पंजीयन कर सरसों की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था से किसानों को अपनी उपज की तुलाई कराने एवं ऑनलाइन बैंक खाते में भुगतान ट्रांसफर करने से सहूलियत हुई है और इसी कारण से इतने अधिक किसानों से रिकार्ड 4 लाख 71 हजार मीट्रिक टन से अधिक की खरीद कर उन्हें लाभान्वित कर पाये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें