मंगलवार, 5 जून 2018

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने परिन्डे बांधकर तथा पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेकर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

जयपुर, । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री  अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि प्रकृति को संजोने की हम सब की सामुहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हम अपने स्वार्थ के लिए लगातार पर्यावरण को हानि पहुंचा रहे हैं। जरूरत है कि हम जीव जन्तु और पेड़ पौधों का ख्याल रखें और पर्यावरण को संरक्षित करें।

 चतुर्वेदी मंगलवार को अंबेडकर भवन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर गर्मी के मौसम में पक्षियों को प्यास से बचाने के लिए पेड़ों पर परिण्डे बांधे। उन्होंने विभाग के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पर्यावरण का संरक्षण, पानी बचाने, पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने और अपने जीवन काल में कम से कम एक पेड़ लगाने और उसका पालन पोषण करने की भी शपथ दिलाई।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से विभाग से संबंधित सभी योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी प्रदान करती एक पॉकेट पुस्तिका का भी विमोचन किया गया।  चतुर्वेदी ने कहा कि विभाग द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं ने समाज के हर तबके और वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाया है। इन योजनाओं की जानकारी जितने ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी, उतनी ही बड़ी संख्या में लोग इनका लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह पुस्तिका जरूरतमंद लोगों के लिए गाइड का काम करेगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि 5 जून 2018 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभाग के सभी जिला कार्यालयों, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालयों, आवासीय विद्यालयों, शिशु गृहों, वृद्धाश्रमों तथा छात्रावास परिसरों में श्रमदान के तहत मानसून आने पर पौधे लगाने के लिए गड्ढे तैयार करने के साथ पक्षियों के लिये परिंडे बांधे जाएंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें