जयपुर । राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव गुलाम नबी आजाद ने भ्रष्टाचार को लेकर मोदी सरकार को घेरा है। जयपुर में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता में उन्होंने आरोप लगाया कि अगर आने वाले वक्त कभी जांच होगी, विश्व के सबसे बड़े स्कैंडल मोदी सरकार के निकलेंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान कुछ अनहोनी बाते हुई है। पीएम मोदी ने काला धन लाने की बात कही थी, लेकिन व्हाइट मनी देश से बाहर चली गई। आजाद ने कहा कि आजाद भारत में पीएम नरेंद्र मोदी एक ऐसे अकेले प्रधानमंत्री है, जिन्होंने सबसे ज्यादा विदेश यात्राएं की है। उन्होंने कहा कि क्या एक भी देश का राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री उनकी बात नहीं सुनता, जिससे कि देश से भागे हुए भगोड़ों को वापस लाया जा सके।
आजाद ने कहा कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के दौरान विपक्षी में रहते हुए भाजपा या अन्य दलों ने जो भी मुद्दा उठाया, उस पर यूपीए सरकार ने सीबीआई जांच कराई, जेपीसी बैठाई, लेकिन वर्तमान मोदी सरकार तो चाहे राफेल का मुद्दा हो, या राजस्थान, मध्यप्रदेश या छत्तीसगढ़ के भ्रष्टाचार के मुद्दे, किसी भी मुद्दे पर संसद में कोई भी बयान नहीं देती है।
क्या राममंदिर का मुद्दा राज्यसभामें नेता प्रतिपक्ष और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव गुलाम नबी आजाद के लिए कोई मुद्दा नहीं है, या सवाल नहीं है। जी हां जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस महासचिव ने राममंदिर के मुद्दे पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि मेरे लिए यह कोई मुद्दा नहीं है, दूसरा सवाल कीजिए।
लेकिन जब मध्यप्रदेश में कांग्रेस के टिकट बंटवारे को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह के बीच मतभेद की खबर पर सवाल पूछा गया, तो भी गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह तो भाजपा का उछाला गया मामला है। इसी तरह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ से राजस्थान से चारों सह प्रभारियों को फटकार लगाने के सवाल पर भी आजाद ने इसे भाजपा की उपज बता दिया। बाद में गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कोई भी विवादित मुद्दों पर बयान नहीं देगी। कांग्रेस पार्टी का मुद्दा सिर्फ विकास है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें