रविवार, 25 नवंबर 2018

कांग्रेस सिर्फ मजहब की बातें करती है - भाजपा , प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी

जयपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस क्लब में चाय पर चर्चा कार्यक्रम में पत्रकारों से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के नेताओं पर कई मसलों को लेकर तंज कसा।  उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर संत समाज और श्री राम जन्मभूमि न्यास बनाएगा, भाजपा तो सिर्फ राम मंदिर के लिए संकल्पबद्ध है।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राजस्थान में सीएम के फेस कांग्रेस में कितने भी करना हो भाजपा को इस से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने दोनों ने अपने टिकट की घोषणा स्वयं की थी, लेकिन हमें इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि उनकी पार्टी में कितने दावेदार हैं।


 उन्होंने राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलामनबी आजाद पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा जाति महजब के आधार पर टिकट नहीं देती। उन्होंने कांग्रेस सिर्फ मजहब की बातें करती है। सुधांशु त्रिवेदी ने  कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का प्रश्न है, वहां पर भारतीय जनता पार्टी की हार्दिक इच्छा है जहां पर राम लला विराजमान है। मंदिर तो है। उसे भव्य स्वरूप देना है। 

 त्रिवेदी ने कहा कि अब देखिए वातावरण में कितना परिवर्तन आया है। जिस पार्टी के नेता ने कहते थे कथाकथित बाबरी मस्जिद बनवाएंगे,  वो मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं। मस्जिद का नाम भूल गए और वह अब हमसे पूछते हैं कि अध्यादेश कब लेकर आएंगे।

साथ ही मंदिर मसले लेकर उन्होंने समाजवार्टी पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि बाबरी मस्जिद दोबारा बनवाएंगे। उनके पुत्र अखिलेश यादव ने कहा कि कृष्ण भगवान का मंदिर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण संत समाज और श्री राम जन्मभूमि न्यास करेगी। भारतीय जनता पार्टी पार्टी के रूप में संकल्प बद्ध है और सरकार के रूप में उस मार्ग में आने वाले अवरोधों को समाप्त करने का प्रयास करेगी। 


सुधांशु त्रिवेदी की मानें तो राजस्थान में कांग्रेस दुष्प्रचार कर रही है। वसुंधरा जी की सरकार और नरेंद्र मोदी की सरकार ने जो कार्य किए हैं, उनके बलबूते पर आश्वस्त हैं कि राजस्थान की जनता हमें समर्थन देगी। वहीं, जब सुंधाशु त्रिवेद्दी से सचिन पायलट के सामने युनूस खान के बारे मे उतारने के मामले पर पूछा गया तो बडे़ मजाकिया लहजे में बात को टाल दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें