जयपुर । केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक गजेंद्र सिंह शेखावत ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा के कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई है।
भाजपा के मीडिया के सेंटर में उन्होंने कहा कि 2, 3 और 4 नवंबर को मुख्यमंत्री, समेत तमाम मंत्री, सांसद, विधायक और भाजपा नेता और कार्यकर्ता बूथ स्तर तक जायेंगे और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताते हुए मतदाताओं को पार्टी के साथ जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद 5 से 8 नवंबर को कार्यकर्ताओं के परिवार मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसकेे बाद 8 से 11 नवंबर तक प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन प्रदेश में आयोजित होंगे। वहीं 10 और 11 नवंबर को भाजपा की तरफ से मेरा परिवार, भाजपा का परिवार अभियान चलेगा और पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जायेंगे। वहीं 21 से 22 नवंबर तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। शेखावत ने बताया कि 30 नवंबर को पार्टी पूरे प्रदेश में कमल दीपक जलाने के कार्यक्रम आयोजित करेगी।
टिकटों को लेकर गोलमोल जवाब
वहीं चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक गजेंद्र सिंह शेखावत टिकटों वितरण के सवालों को लेकर बचते नजर आए। उन्होेंने कहा कि 1 नवंबर को केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक राजस्थान को लेकर नहीं थी, बल्कि मध्यप्रदेश को लेकर थी। उन्होंने कहा कि यह पार्टी का संसदीय बोर्ड ही तय करेगा किसे टिकट मिलेगा, किसका टिकट कटेगा। लेकिन यह जरूर है कि पार्टी सभी 200 सीटों पर एक राय बनाने का प्रयास कर रही है, जिससे जल्द से जल्द टिकट वितरण हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें