शुक्रवार, 23 नवंबर 2018

किशनपोल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अमीन कागजी ने किया जनसम्पर्क

जयपुर। जयपुर के किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अमीन कागजी ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 74 में जनसंर्पक किया। वहां पर जगह-जगह पर स्थानीय निवासियों ने कागजी का जोरदार स्वागत किया। वार्ड नं. 74 में अजायब घर के रास्ते पर स्थित महावीर पार्क में जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री आनन्द शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार चुनाव से पहले जनता को सपने दिखाती है, उसके बाद उनके सपने तोड देती है। कांग्रेस आम गरीब,सभी वर्गों का ध्यान में रखकर कार्य करती है। कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा ने भी सम्बोधित किया।

इस मौके पर अमीन कागजी ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में जयपुर मेट्रो का काम शुरू हो चुका था। लेकिन भाजपा की सरकार में मेट्रो का काम ठप पड़ गया। इससे जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पडा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें