शनिवार, 24 नवंबर 2018

चतुर्वेदी ने किया पवन खेड़ा के आरोपों पर पलटवार

जयपुर । प्रदेश के सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस भले ही किसानों के मुद्दे को लेकर वसुंधरा सरकार को घेरे, लेकिन पहले यह बताये कि उन्होंने क्या कभी 55 पैसे का भी किसानों का ऋण माफ किया है।

जयपुर में भाजपा के मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता में चतुर्वेदी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा के आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ झूठ पर झूठ बोलती रहती है। साथ ही झूठ को सच बताने का प्रयास करती रहती है, लेकिन सच तो यह है कि कांग्रेस ने हमेशा जातिवादी और तुष्टिकरण की राजनीति की है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा, विकास के मुद्दे पर भाजपा के साथ बहस करना चाहते है, तो भाजपा का हर नेता विकास के मुद्दे को लेकर बहस करने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि रही बात गांधी परिवार को कोसने की, तो भाजपा नेताओं के पास फुर्सत नहीं है। चतुर्वेदी ने कहा कि एक प्रधानमंत्री के बारे में कांग्रेसी बार-बार बोल रहे है, कि चौकीदार चोर है। कांग्रेस को खुद की भाषा पर संयम नहीं है, और भाजपा को सलाह देने से पहले खुद कांग्रेस पार्टी खुद को देखें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें