जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार सुबह कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसको कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र का नाम दिया है। प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि भाजपा ने चुनाव घोषणा पत्र जारी किया है। वे पहले की घोषणा तो पूरी नहीं कर पाए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने घोषणा करते हुए कहा कि हमने बालिका जनम से लेकर जब तक पढाई करनी चाहे तब तक निशुल्क पढाई की व्यवस्था की है। गोचर भूमि को लेकर एक बोर्ड बनाया जाएगा जिससे अतिक्रमण जैसी समस्याओं से निदान मिलेगा। किसानों के लिए टैक्ट्रर और कृषि यंत्रों का जीएसटी से मुक्त रखेंगे। जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा देने जाएंगे तो उनकी परिवहन यात्रा निशुल्क होगी।सरकार बनने पर किसानों का कर्ज होगा माफ ।बुजुर्ग किसानों को पेंशन की सुविधा मिलेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार के कार्यों पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि अम्बेडकर विश्वविद्यालय बंद करने का क्या तूक है। साढे तीन हजार भत्ता बेरोजगार युवाओं को दिया जाएगा। असंगठित मजदूरों के लिए बोर्ड बनाया जाएगा। किसानों का कर्ज माफ करेगी ।
कांग्रेस घोषणा पत्र के अहम बिंदु
1 गोचर भूमि का बोर्ड बनेगा
2 नोजवानों का परीक्षा में पूरा किराया माफ होगा
3 डिप्लोमा डिमांड बेस कैरीकूलम तैयार होगा
4 अनआर्गनाइज्ड सैक्टर के लिए बोर्ड बनेगा
5 नोकरी नही मिलती है ऋण नहीं मिलती है तो साढ़े तीन हजार रूपये भत्ता दिया जाएगा
6 किसानों का कर्जा माफ करेंगे
7 बालिका की पैदाइश से लेकर जब भी पढ़ना चाहे, पूरी पढ़ाई मुफ्त होगी

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें