रविवार, 25 नवंबर 2018

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में चुनावी बिगुल बज चुका

हमेशा विवादों में रहा आरसीए
जयपुर । राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में चुनावी बिगुल बज चुका है और चुनावों की तारीख की घोषणा कर दी गई है। आरसीए की एडहॉक कमेटी ने रविवार को एक प्रेस वार्ता कर बताया कि आरसीए में 17 दिसंबर को चुनाव होंगे। इस बार 33 जिला संघ नहीं बल्कि 35 वोटर्स अपना मत डाल आरसीए का भविष्य तय करेंगे।

इस बार राजस्थान के दो अंतरराष्ट्रीय खिलाडियों को भी वोट डालने का अधिकार दिया गया है। ये वो खिलाड़ी हैं, जो सन्यास ले चुके हैं। इनमें सलीम दुर्रानी और गगन खोड़ा शामिल हैं। अगर चाहे तो ये खिलाडी चुनाव भी लड़ सकते है। दरअसल, ये चुनाव लोढा कमेटी के अनुसार करवाए जा रहे हैं। चुनाव को लेकर नोटिस जारी कर दिया गया है। 

इस तरह रहेगा चुनावी कार्यक्रम ।

1    6 पोस्टों को लेकर होंगे आरसीए के चुनाव ।
2    30 नवंबर तक की जा सकेगी वोटर लिस्ट पर आपत्तियां ।
3    6 दिसंबर को अंतिम वोटर लिस्ट की जाएगी जारी ।
4    12 से 14 दिसंबर तक किए जाएंगे नामांकन ।
5    15 दिसंबर को नामांकन की जाएगी स्क्रूटनी ।
6    16 दिसंबर शाम 5 बजे तक नामांकन लिए जा सकेंगे वापस ।
7    17 दिसंबर को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी वोटिंग ।
8    वोटिंग के तुरंत बाद परिणाम किए जाएंगे जारी ।

हमेशा विवादों में रहा आरसीए ।

आरसीए कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरी तरह से विवादों में रहा है। जहां शुरूआत से ही ललित मोदी गुट और सीपी जोशी गुट की लड़ाई कोर्ट तक पहुंची. जिसके बाद सितम्बर महीने में कार्यकारिणी को भंग करते हुए एडहॉक कमेटी का गठन किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें