जयपुर । लोकतंत्र के महापर्व में आम लोग ज्यादा से ज्यादा शामिल हों इसके लिए मोबाइल कंपनियां अब लोगों को अवेयर करती नजर आएंगी। वो अपनी ओर से सभी मोबाइल उपभोक्ताओं को टेक्स्ट मैसेज, वॉइस मैसेज, कॉलर ट्यून के माध्यम से अवेयर करेंगी। इसके लिए सभी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों ने निर्वाचन विभाग को सहमति दे दी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने सभी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने मोबाइल नेटवर्क की कम पहुंच वाले गांवों में नेटवर्क उपलब्धता कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज ज्यादातर लोग मोबाइल से जुड़े हुए हैं। आप अपने विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से इन्हें अवेयर का कार्य करें। जिस पर बैठक में मौजूद बीएसएनएल सहित अन्य कंपनियों ने अपनी सहमति जताई।
मोबाइल कंपनियां इन मैसेज को करेंगी प्रसारित
1 विधानसभा चुनाव में वीवीपैट का भी इस्तेमाल होगा। 2 आप पुष्टि कर सकोगे कि आपने जिसे वोट दिया है, उसे ही वोट गया है। 3 VVPAT यानि पुष्टि, संतुष्टि और विश्वास। 4 विशेष योग्यजन आसानी से मतदान कर सकेंगे। 5 मतदान केंद्र तक परिवहन सेवा, रैंप, व्हील चेयर, वॉलंटियर जैसी सुविधा मतदान केंद्र पर मिलेगी। 6 मतदान अवश्य करें। 7 मतदान करना आपका अधिकार है, अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करें। 8 थोड़ा वक्त निकालें वोट जरूर डालें। 9 आगामी विधानसभा चुनाव में सात दिसंबर को मतदान अवश्य करें। ये सभी मैसेज कंपनियां 25 नवंबर तक प्रसारित करेगीं. इसके बाद 26 नवंबर से 7 दिसंबर तक
926 एरिया में फेल है नेटवर्किंग
प्रदेश में मोबाइल नेटवर्किंग के हिसाब से 926 गांव शेडो एरिया के रूप में चिन्हित हैं, जहां नेटवर्क की रेंज बहुत कम है। ऐसे एरिया में नेटवर्क की रेंज बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं। ये गांव ज्यादातर पहाड़ी और रेगिस्तानी इलाकों में हैं। जिसमें जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही, उदयपुर शामिल हैं। अगर इसके बाद भी नेटवर्क में सुधार नहीं होता है तो यहां वायरलेस सेट उपलब्ध कराए जाएंगे। ताकि तत्काल सूचना उपलब्ध हो सके।
इसके साथ ही पुलिस की ओर से एक मोबाइल नंबर कंपनियों को उपलब्ध कराया जाएगा।जिनका मोबाइल कंपनियां प्रचार कर सकेंगी। ताकि आम लोगों के पास वो नम्बर पहुंचे और जहां कहीं भी आचार संहिता उल्लंघन और गड़बड़ी की शिकायत मिले तो तत्काल कार्रवाई हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें