शनिवार, 17 नवंबर 2018

मिस्टर-मिस एण्ड मिसेज एशिया 2018 के ओडिशन्स होगें राजस्थान में

जयपुर  । स्टार ब्लेजा प्रोडक्शन की ओर से मिस्टर-मिस एण्ड मिसेज एशिया 2018 के ओडिशन्स जयपुर में होने जा रहे हैं, प्रेस कांफ्रेन्स को सम्बोधित करते हुए इवेन्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर ओर एक्टर इन्द्रराजा हसन, मिस इण्डिया फेमिना और इन्टरनेशनल कोरियोग्राफर मिस्टर बाबला कथुरिया ने बताया कि ये इवेन्ट एक प्लेटफार्म है न्यू कमर्स के लिए। उन्हें एक इन्टरनेशनल प्लेटफार्म मिल रहा है, क्योंकि जयपुर में भी ओडिशन्स होने जा रहे हैं राजा हसन ने बताया वो अब तक दिल्ली एनसीआर., पंजाब, हरियाणा, नोयडा, गुडगांव, अमृतसर, लुधियाना, जालंधर और नेपाल में अपनी टीम के साथ ओडिशन्स ले चुके है और अब टीम राजस्थान में जो कि राजा-महाराजाओं की रिहासत समझी जाती है।

 उन्होंने बताया कि यहां तीन शहरों में ओडिशन्स होंगे। जयपुर में 26 नवम्बर को, जोधपुर में 27 नवम्बर और उदयपुर में 28 नवम्बर को। इसमें भी मिस इण्डिया फेमिना और बाबला कथुरिया मौजूद रहेंगे। जो लोग चूने जायेंगे उन्हें मार्च 2019 में ग्राण्ड फिनाले के लिए गोवा ले जाया जायेगा, जहाँ उनके ग्रुमिंग सेशन होंगे। वहां पर बाबला कथुरिया जो कि हजारों फेशन शो में अपना जलवा दिखा चुके हैं।

 स्टार ब्लेजा प्रोक्शन के डायरेक्टर मिस्टर डी.पी. गौत्तम और दूसरे डायरेक्टर मिसिज आरिफा हसन डाॅ. सुवेश तोमर, डाॅ. ममता पटेल, मिसिज पारूल, मिस्टर पारस मौजूद रहेंगे। जयपुर में ओडिशन्स होटल रमाड़ा, राजापार्क, जयपुर में होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें