शनिवार, 24 नवंबर 2018

अब कौंन देगा भाजपा को चुनावी अखाड़े में धोबी पछाड़

चुनावी मैदान में जीत के लिए चक्रव्यूह रच रही कांग्रेस के भीतर जिन कंधों पर चुनाव प्रबंधन की कमान पार्टी ने दी थी। वे खुद चुनाव के मैदान में कूद गए हैं। अब कौंन देगा भाजपा को चुनावी अखाड़े में धोबी पछाड़

जयपुर ।  चुनावी अखाड़े में भाजपा को धोबी पछाड़ दांव के जरिए चित करने के लिए रणनीति बना रही कांग्रेस के भीतर चुनाव की कमान कौन संभालेगा, ये मुद्दा अहम हो गया है. क्योंकि, पार्टी ने चुनाव प्रबंधन की कमान जिन नेताओं के कंधों पर दी थी, वे खुद मैदान में कूद पड़े हैं।  कमेटियों के प्रमुखों के मैदान में उतरने के बाद अब संगठन के लिहाज से घिरी कांग्रेस के भीतर चुनाव की बागडौर को प्रदेश प्रभारी के साथ ही वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक जयपुर में बैठकर संभालेंगे।



कांग्रेस की ओर से चुनाव के प्रबंधन के लिए बनाई गई 9 कमेटियों में शामिल 34 नेताओं में से 24 नेता चुनाव लड़ रहे हैं।  इन कमेटियों में से केवल प्रोटोकॉल कमेटी की चेयरमैन रेहाना रियाज ऐसी हैं जो चुनाव मैदान में नहीं है। जबकि, चुनाव लड़ रहे नेताओं में पार्टी के दिग्गज नेता अशोक गहलोत, सचिन पायलट, सीपी जोशी, रघुशर्मा आदि भी शामिल हैं। दरअसल,  पार्टी की ओर से चुनावी रणनीति के साथ ही हर पहलू पर नजर रखने के लिए 9 कमेटियों का गठन किया गया था। इन कमेटियों की बागदौर पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं को सौंपी, जिससे हर रणनीति को सही ढंग से जमीनी स्तर पर उतारा जा सके। लेकिन, पार्टी की ओर से टिकट बंटवारे के दौरान 9 में से 8 कमेटियों के चेयरमैन सहित कई अन्य पदाधिकारी चुनाव में ताल ठोक चुके हैं। इन नेताओं के मैदान में उतरने के बाद पार्टी के भीतर ही चुनावी प्रबंधन के लिहाज से मुश्किलें खड़ी हो गई है। इन कमेटियों में शामिल केवल 10 नेता ऐसे बचे हैं, जो नहीं लड़ रहे हैं. इन 10 में से भी पब्लिसिटी एवं पब्लिकेशन कमेटी के कन्वीनर बालेंदू अपने दीपेन्द्र सिंह के साथ श्रीमाधोपुर के चुनाव में लगे हैं। जबकि, ट्रांसपोर्ट एवं एकोमोडेशन कमेटी के राकेश मोरदिया धोध से अपने पिता का चुनाव संभाल रहें हैं।



वहीं, मीडिया एवं कम्युनिकेशन कमेटी के सउद सईद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं लेकिन पायलट का टोंक में चुनाव संभाल रहें है। ऐसे में 9 कमेटियों में कुल 7 ही ऐसे नेता है जो काम संभाल सकतें है. खास बात यह है कि इन 9 कमेटियों में सबसे महत्वपूर्ण चार कमेटियों  कॉर्डिनेशन कमेटी, प्रदेश इलेक्शन कमेटी, कैम्पेन कमेटी, मैनिफैस्टो कमेटी के सभी पदाधिकारी चुनाव मैदान में उतर गए हैं। इसके अलावा मीडिया कमेटी में केवल सत्येन्द्र राघव कमेटी का काम देख रहे हैं।  पब्लिसिटी एवं पब्लिकेशन कमेटी के को चेयरमैन भंवर जितेन्द्र सिंह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। वहीं, कांग्रेस की ओर से बनाई गई प्रोटोकॉल कमेटी की चेयरमैन रेहाना रियाज चुनाव नहीं लड़ रही हैं, लेकिन,  चार सदस्यीय इस कमेटी में काम में सहयोग के लिए केवल धर्मेन्द्र राठोड उपलब्ध हैं। बाकी दोनो सदस्य चुनावी मैदान में हैं। चुनाव को लेकर बनाई गई कमेटियों के अधिकतर पदाधिकारी और नेताओं के मैदान में होने के बाद अब पार्टी ने तय किया है कि राजस्थान प्रभारी अविनाश पाण्डे और एआईसीसी महासचिव मुकुल वासनिक पीसीसी में रहकर चुनाव प्रबंधन की कमान को संभालेंगे।


कमेटियों के ये पदाधिकारी लड़ रहे हैं चुनाव ।

कॉर्डिनेशन कमेटी ।

अशोक गहलोत—चैयरमेन —सरदारपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं ।


प्रदेश इलेक्शन कमेटी।

सचिन पायलट चैयरमेन —टोंक से मैदान में हैं ।
रामेश्वर डूडी को चेयरमैन —नोखा से चुनाव लड रहे हैं।
रमेश मीणा —कन्वीनर—सपोटरा से चुनाव लड़ रहे हैं ।

कैम्पेन कमेटी ।

रघु शर्मा —चेयरमैन—केकड़ी से चुनाव लड़ रहे हैं ।
महेन्द्र जीत सिंह मालवीय —को चेयरमैन —बागीडोरा से चुनाव लड़ रहे हैं ।
सालेह महोम्मद—कन्वीनर —पोकरण से चुनाव लड़ रहे हैं।
ममता भूपेश—कन्वीनर—सिकराय से चुनाव लड़ रही हैं ।

पब्लिसिटी एवं पब्लिकेशन कमेटी ।

सीपी जोशी —चेयरमैन —नाथद्वारा से चुनाव लड़ रहे हैं ।
अशोक चांदना —कन्वीनर—हिंडोली से चुनाव लड़ रहे हैं ।
बालेंदू सिंह—को कन्वीनर —लेकिन इनके पिता श्रीमाधोपुर से चुनाव लड रहे हैं ।
अमीन कागजी —को कन्वीनर —जयपुर के किशनपोल से चुनाव लड़ रहे हैं ।

मेनिफैस्टों कमेटी 


हरीश चौधरी —चेयरमैन —बायतू से चुनाव लड़ रहे हैं ।
रघूवीर मीणा—को चेयरमैन—सलूम्बर से चुनाव लड़ रहे हैं ।
मंजू मेघवाल —कन्वीनर—जायल से चुनाव लड़ रहे हैं।
शकुंतला रावत —कन्वीनर—बानसूर से चुनाव लड़ रही  हैं ।

मीडिया एवं कम्यूनिकेशन।

गोविंद डोटासरा—चेयरमैन —लक्ष्मणगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं ।
डॉ अर्चना शर्मा—को चेयरमैन —मालवीयनगर से चुनाव लड़ रहे हैं ।
सउद सईदी—कन्वीनर—चुनाव नहीं लड़ रहे, लेकिन पायलट का टोंक में चुनाव संभाल रहे हैं ।
प्रशांत बैरवा—कन्वीनर—निवाई से चुनाव लड़ रहे हैं ।

ट्रांसपोर्ट एवं एकोमोडेशन कमेटी ।

परसादी लाल मीणा—चेयरमैन—लालसोट से चुनाव लड़ रहे हैं।
रतन देवासी—को चेयरमैन —रानीवाड़ा से चुनाव लड़ रहे हैं ।
राकेश मोरदिया—कन्वीनर—इनके पिता चुनाव लड़ रहे हैं ।

प्रोटोकॉल कमेटी ।

धीरज गूर्जर—को चैयरमेन—जहाजपुर से चुनाव लड़ रहे हैं ।
नीरज डांगी—कन्वीनर—रेवदर से चुनाव लड़ रहे हैं ।

अनुशासन कमेटी ।

मास्टर भंवरलाल मेघवाल—चेयरमैन —सुजानगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं ।
एमामुदीन अहमद—को चेयरमैन —तिजारा से चुनाव लड़ रहे हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें