शनिवार, 24 नवंबर 2018

जनता के आशीर्वाद से शासन किया - कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता, पवन खेड़ा

अगर कांग्रेस पार्टी ने पिछले 70 साल देश पर शासन किया, तो भाजपा की दया से नहीं,बल्कि जनता के आशीर्वाद से शासन किया है।  कांग्रेस पार्टी का हर नेता विकास के मु्ददे पर भाजपा के नेताओं के साथ बहस करने के लिए तैयार है।
जयपुर । कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेताओँ को सिर्फ एक काम रह गया है, सुबह से शाम तक सिर्फ गांधी परिवार की माला जपना । 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी में आयोजित एक प्रेस वार्ता मे खेड़ा ने सीएम वसुंधरा राजे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के किसी नेता ने भाजपा के नेता से कभी पूछा कि आपकी किस नेता के प्रति श्रद्धा है। उन्होंने कहा कि सीएम राजे इस तरह बयान देती है कि जैसे वह विपक्ष में है। हां अब भाजपा वैसे भी विपक्ष में बैठने वाली है। 

खेड़ा ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी ने पिछले 70 साल देश पर शासन किया, तो भाजपा की दया से नहीं,बल्कि जनता के आशीर्वाद से शासन किया है। उन्होंने कहा अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हो, या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई भी विकास की बात नहीं करना चाहता है। कांग्रेस पार्टी का हर नेता विकास के मु्ददे पर भाजपा के नेताओं के साथ बहस करने के लिए तैयार है।खेड़ा ने कहा हर भाषण में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते है कि यहां सरकार बना, तो डबल इंजन हो जाएगा, लेकिन एक इंजन किसी और दिशा में जा रहा है और एक इंजन किसी अन्य दिशा में जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें