जादूगर तो मैं हूं। अमित शाह का बेटा कब से जादूगर बन गया जो इस तरह से पैसा बढ़ने लग गया। अमित शाह के बेटे से मिलकर मैं भी वो जादू सीखना चाहता हूं। ताकि ये जादू लोगों को भी बताउं। जिससे जनता को भी लाभ मिल जाए थोड़ा।
जयपुर । राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, भाजपा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और केन्द्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया।
अशोक गहलोत ने मोदी सरकार के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे पर भी जमकर प्रहार किया। गहलोत ने कहा कि मोदी-वसुन्धरा के पास कोई भी आरोप लग जाए उसका कोई जवाब नहीं होता। राफेल का आरोप लगा कोई जवाब नहीं आया। लेकिन चौकीदार जी दो शब्द बताइये कि कौनसा रास्ता है जिससे अमित शाह के बेटे ने 50 लाख से 80 करोड़ कमा लिए।
गहलोत ने कहा कि जादूगर तो मैं हूं। अमित शाह का बेटा कब से जादूगर बन गया जो इस तरह से पैसा बढ़ने लग गया।उन्होंने कहा कि अमित शाह के बेटे से मिलकर मैं भी वो जादू सीखना चाहता हूं। ताकि ये जादू लोगों को भी बताउं। जिससे जनता को भी लाभ मिल जाए थोड़ा।
उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगामी दौरे को लेकर उन्होने कहा कि योगी को सलाह है कि यूपी संभाले वहां कानून व्यवस्था ठप्प हो गयी है। चुनाव में भाजपा हमेशा राम मंदिर का मुददा लाती है। लेकिन अब उसका फर्क नहीं पड़ता। सभी हिंदू धर्म के लोग हैं। यह मुद्द अब लम्बा नहीं चलेगा। 32 साल से राममंदिर के नाम पर राजनिती हो रही है।
गहलोत ने कहा कि राजे का अमित शाह से 36 का आंकडा रहा है। लेकिन अब झुक के प्रणाम कर रही हैं। इससे अच्छा होता अगर वो जनता के सामने झुक जातीं तो लोगों मे आक्रोश नहीं होता। गहलोत ने आरोप लगाया कि इस सरकार में बजरी, शराब, भू माफिया पनपे हैं. इसका पैसा उपर से नीचे तक गया इसलिए किसी भी विभाग पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पांच हजार का ट्रक 30 हजार में बिका।
उन्होंने कहा कि जनता को लूट कर के जो पैसा आया है वही पैसा अब इलेक्शन में खर्च हो रहा है। अब भाजपा केन प्रकारेण सरकार बननी चाहिए, उस रास्ते पर चल पडें है। गहलोत ने कहा कि मैं जोधपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, अजमेर जहां भी अब तक गया हूं।माहोल कांग्रेस के पक्ष में है। कांग्रेस भारी बहुमत से जीतने जा रही है।
अमित शाह माफी मांगे अपने बयान के लिए
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के विपक्षी पार्टी की गिरेबान पकड़ने के बयान को अब कांग्रेस ने मुददा बना लिया है। गहलोत ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी का अध्यक्ष अमित शाह इस तरह की बात बोलता है कि गिरेबान पकड लो अगर कोई दूसरा वोट मांगने आये तो। जिसके पास सत्ता है वो इस तरह से कानून तोड़ने की बात करे तो कानुन व्यवस्था का क्या होगा। चुनाव आयोग को अमित शाह को नोटिस देना चाहिए और खुद उनको माफी मांगनी चाहिए।
राहुल गांधी चाहते है कि राज्यों में मुख्यमंत्री भी महिला बने
राजस्थान में महिलाओं को टिकट कम दिये जाने की बात पर अशोक गहलोत ने कहा कि 33 प्रतिशत महिलाओ को टिकट देने का कांग्रेस पार्टी का टारगेट है। कांग्रेस उस ओर आगे बढ़ भी रही है। ऐसे कामों में समय लगता है ये काम एक साथ नहीं होता है। इसके बाद अशोक गहलोत ने भी कह दिया कि राहुल गाधी चाहते है कि कई प्रदेशों में मुख्यमंत्री महिला हो।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें