जयपुर। भारतीय जन हितकारी पार्टी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरसिंह चौधरी ने श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि हमारी पार्टी सत्ता में आती है तो प्रदेश में शराबबंदी लागू करेंगे, 60 वर्ष से अधिक आयु के कृषक, कृषि मजदूर, लघु दस्तकारों को पांच हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन देंगे, तीन हजार रूपये बेरोजगारों को मासिक भत्ता देंगे, स्नातक डिग्रीधारियों को पांच हजार रूपये, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी को सात हजार रूपये, या सरकारी अथवा उनके योग्य रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।
अमरसिंह चौधरी ने राजनीति में शामिल होने के इच्छुक लोगों से अपील भी की कि जो भी विधानासभा चुनाव लड़ना चाहते है, वह अपना बायोडेटा प्रधान और प्रदेश कार्यालय में भिजवाये ताकि योग्य उम्मीद्वारों का चयन कर उन्हें पार्टी का अधिकृत उम्मीद्वार घोषित किया जा सके।
अमरसिंह चौधरी ने राजनीति में शामिल होने के इच्छुक लोगों से अपील भी की कि जो भी विधानासभा चुनाव लड़ना चाहते है, वह अपना बायोडेटा प्रधान और प्रदेश कार्यालय में भिजवाये ताकि योग्य उम्मीद्वारों का चयन कर उन्हें पार्टी का अधिकृत उम्मीद्वार घोषित किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें