जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री राजे पर जमकर निशाना साधा। यही नहीं गहलोत ने पीएम मोदी की मिमिक्री भी की।
सभा को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत ने नरेंद्र मोदी की मिमिक्री कर उन पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आप मुझे 50 दिन दे दो मैं हिंदुस्तान में सब ठीक कर दूंगा और अगर मैं ऐसा नहीं कर सका तो मुझे चौराहे पर फांसी पर लटका देना। आज देश के चौराहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं। हम उनको फांसी पर नही लटकाएंगे बस सवाल जवाब पूछेंगे।
अपने भाषण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम वसुंधरा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी को जनता ने 163 सीटें दीं जनता को उन से अपेक्षाएं थीं। लेकिन उन्होंने जनता को तवज्जो नहीं दी, उनका अपमान किया।गहलोत ने बड़े बड़े प्रोजेक्ट के नाम लिए जिनको सीएम राजे ने रोक दिया। वहीं उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल की तारीफ भी की।
कांग्रेस के विद्याधरनगर से प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने कहा कि मैं सरकारी कॉलेज, सैटेलाइट अस्पताल, सड़कों का सुधार कार्य, बीसलपुर का पानी हर घर तक पहुंचाऊंगा। किसी भी मरीज को इलाज के अभाव में मरने नहीं दिया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस के आला अधिकारी मंच पर उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें