मंगलवार, 27 नवंबर 2018

अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे सुनील अरोड़ा

सुनील अरोड़ा आईएएस के 1980 बैच के राजस्थान कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं

फाइनेंस, टेक्सटाइल और प्लानिंग कमीशन जैसे महत्वपूर्ण विभागों में काम कर चुके हैं साल 1999-2000 के दौरान सिविल एविएशन मिनिस्ट्री में ज्वॉइंट सेक्रेटरी रह चुके हैं वे पांच साल तक इंडियन एयरलाइंस के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) भी रहे हैं, इसमें दो साल तक वह अतिरिक्त प्रभार में थे, जबकि तीन साल तक उनके पास कंपनी का पूर्णकालिक प्रभार था। राजस्थान में धौलपुर, अलवर, नागौर और जोधपुर जैसे जिलों में पोस्टेड रहे हैं साल 1993-1998 के दौरान वह राजस्थान के मुख्यमंत्री के सचिव रहे साल 2005-2008 के दौरान वह मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव रहे राज्य के इंफॉर्मेशन एंड पब्लिक रिलेशंस, इंडस्ट्रीज एंड इंवेस्टमेंट डिपार्टमेंट में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं
मौजूदा केंद्रीय चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। अरोड़ा निवर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत की जगह लेंगे। निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।

आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि अरोड़ा आगामी दो दिसंबर को पदभार ग्रहण करेंगे। उल्लेखनीय है कि रावत का कार्यकाल एक दिसंबर को समाप्त हो रहा है। अरोड़ा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1980 बैच के राजस्थान कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। बतौर चुनाव आयुक्त अरोड़ा की नियुक्ति 31 अगस्त 2017 को हुई थी।

बताया जा रहा है कि विधि मंत्रालय ने बीते सोमवार को अरोड़ा की नियुक्ति को सरकार से मंजूरी मिलने के बाद उसे अनुशंसा के लिए राष्ट्रपति भवन भेजा है। मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि अरोड़ा की नियुक्ति की औपचारिक घोषणा की अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी।

राजस्थान में प्रशासनिक सेवा के दौरान विभिन्न जिलों में तैनाती के अलावा 62 वर्षीय अरोड़ा ने केंद्र सरकार में सूचना एवं प्रसारण सचिव और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्य किया।

इसके अलावा वह वित्त और कपड़ा मंत्रालय एवं योजना आयोग में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे 1993 से 1998 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री के सचिव और 2005 से 2008 तक मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भी रह चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें