भाजपा बनी झूठों की फौज, जो कर रही है जुमलों की मौज। प्रदेश में केवल भ्रष्टाचार और इश्तिहार की सरकार बन गयी है। भाजपा अपना चुनाव घोषणा पत्र जिसे संकल्प पत्र नाम दिया गया,ये भाजपा का संकल्प पत्र नहीं प्रपंच पत्र है।
जयपुर। भाजपा ने मंगलवार को अपना चुनाव घोषणा पत्र जिसे संकल्प पत्र नाम दिया गया, उसे पेश कर दिया। जिस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा कि ये भाजपा का संकल्प पत्र नहीं प्रपंच पत्र है। उन्होंने कहा कि आज एक और छलावा पत्र पेश हुआ है।रणदीप सुरजेवाला ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा बनी झूठों की फौज, जो कर रही है जुमलों की मौज। उन्होंने कहा कि काश भाजपा अपने 665 वादों का हिसाब भी जनता को दे देती जो उन्होंने पहले जनता के साथ किये थे। प्रदेश में केवल भ्रष्टाचार और इश्तिहार की सरकार बन गयी है। छलावा पत्र की जगह कांग्रेस को माफी पत्र पेश करना चाहिए था। इस दौरान सुरजेवाला ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी जमकर निशाना साधा और उन्हें भोगी आदित्यनाथ करार दिया।
हिस्से में आएगा केवल 50 रुपये प्रति किसान।
किसानों को लेकर भाजपा के घोषणा पत्र में जो 250 करोड़ के स्टार्ट अप फण्ड और किसान की आय दोगुनी करने की बात कही है। उस पर कांग्रेस ने सवाल खडे किये हैं। सुरजेवाला ने कहा कि केन्द्र सरकार के कृषि मंत्रालय के अनुसार राजस्थान का 62 प्रतिशत किसान कर्ज में हैं। मोदी-जेटली और वसुंधरा एक मुट्ठी भर व्यवसायियों के लिए 2,63,000 करोड़ का कर्ज माफ कर सकते हैं तो 5 करोड़ किसानों का क्यों नहीं। 250 करोड़ के स्टार्ट अप से किसानों के कर्ज कम करने की बात तो करते हैं, लेकिन इस लिहाज से कर्जमाफी हुई तो 5 करोड़ किसानों को 250 करोड़ के हिसाब से केवल 50 रुपये की राहत मिलेगी। ऐसे में 50 रुपये देने वाली सरकार किसानों से क्रूर मजाक कर रही है।
अब 50 लाख रोजगार का नया जुमला दे दिया।
सुरजेवाला ने आज भाजपा के संकल्प पत्र में नौजवानों को लेकर किये गये वादों पर कहा कि राजे ने साल 2013 में 15 लाख रोजगार का वादा किया था तो मोदी ने 2 करोड़ रोजगार देने की बात लोकसभा चुनावों से पहले कही थी । हालात ये हैं कि बेरोजगारी की दर इस समय पूरे देश में 6.6 प्रतिशत है तो राजस्थान में 13.7 है, जो लगभग दोगुनी है. और कई मुद्दों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहले के वादों के लिए कुछ किया नहीं और अब 50 लाख रोजगार का नया जुमला दे दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें