जयपुर। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को विधानसभा आम चुनाव-2018 में शारीरिक रूप से दिव्यांग कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी नहीं लगाने के निर्देश दिए हैं।
कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के स्थाई निर्देशों के अनुसार शारीरिक रूप से दिव्यांग कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी में नहीं लगाया जाए। शारीरिक रूप से दिव्यांग कर्मचारियों में दृष्टिबाधित कर्मचारी भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि हालांकि चुनाव में ड्यूटी रेंडमाइजेशन के आधार पर लगती है लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी यह भी सुनिश्चत करें कि ऐसे किसी मामले के प्रकाश में आते ही तुरंत कर्मचारियों की ड्यूटी निरस्त करने की व्यवस्था करें।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें