बुधवार, 21 नवंबर 2018

आदर्श आचार सहिंता का उलंघन करने वाले नेताओं पर करवाई में नंबर वन राजस्थान

जगजाहिर के खबर का असल भारत निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार सहिंता का उलंघन करने वाले नेताओं पर शिकंजा कसता जा रहा है। दरअसल भारत निर्वाचन आयोग से जगजाहिर ने सवाल किया था कि आदर्श आचार सहिंता का उलंघन करने वाले नेताओं पर करवाई नहीं की जा रही है। ऐसा लगता कि भारत निर्वाचन आयोग बिना दंत और बिष विहीन हैै। निर्वाचन आयोग  जागा चुनाव के दौड़ में शामिल नेताओं पर  निर्वाचन आयोग का शिकंजा कसता जा रहा है। आदर्श आचार सहिंता का उलंघन करने वाले नेताओं पर करवाई की जा रही है। करवाई में नंबर वन बना राजस्थान।



जयपुर । विधानसभा चुनाव के लिए दौड़ में शामिल नेताओं पर भारत निर्वाचन आयोग का शिकंजा कसता जा रहा है। दरअसल, आयोग ने सी विजिल एप के जरिए मिल रही शिकयतों के आधार पर आदर्श आचार सहिंता का उलंघन करने वाले नेताओं पर करवाई की जा रही है।

राजस्थान में विजिल एप के जरिए अब तक करीब 1140 शिकायतें मिली हैं, जिसमें से 677 शिकायतों को सही मानते हुए कार्रवाई की गई है। सबसे ज्यादा भरतपुर में 268 और सबसे कम डूंगरपुर और सिरोही में केवल एक शिकायत दर्ज की गई हैं, इसे भी जिलास्तरीय डीसीसी ने खारिज कर दिया.वहीं सबसे अहम पहलू यह भी है कि खुद  जयपुर में पांच ही शिकायतें दर्ज हुई हैं, जो कि राजधानी के लोगों में जनजागरूकता की कमी और उदासीनता को भी दिखाता है।


भारत निर्वाचन आयोग ने सी विजिल एप के जरिए मतदाताओं को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी ताकत दी है और राजस्थान इस हथियार का उपयोग करने में अव्वल रहा है। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर जोगाराम इसे कलेक्टर और रिटर्निंग अधिकारियों की टीम की मेहनत का नतीजा मानते हैं। उनका कहना है उनकी ओर से लगातार किए गए प्रयासों और मॉनिटरिंग के कारण यह संभव हो पाया है।


 जितने भी चुनाव वाले राज्य हैं उनमें डिस्पोजल और अन्य मामले में नंबर वन बना राजस्थान।
 1140 शिकायतें हुई दर्ज। आरओ ने 677 शिकायत पाई सही और कार्रवाई की यानि 59.38% में कार्रवाई हुई।

321 शिकायतें आर ओ ने की खारिज,डीसीसी ने 128 शिकायत की खारिज.14 शिकायतों में जांच और निर्णय बाकी

भरतपुर  में सबसे ज्यादा 268 शिकायतें दर्ज की गई, जिसमें से 187 में आरओ ने सही मानते हुए कार्रवाई की है यानि कार्रवाई का प्रतिशत 69.77% है। 65 शिकायतें आरओ ने खारिज की है 13 शिकायतों में जांच और निर्णय बाकी है, जबकि 3 शिकायतें डीसीसी ने खारिज की हैं।

डूंगरपुर  में एक ही शिकायत दर्ज की गई है, जो भी डीसीसी की ओर से खारिज कर दी गई है।

 अजमेर  में 60 में से 31 शिकायतें और उन्हें सही मानते हुए कार्रवाई की है। 14 शिकायतें आरओ ने खारिज की है, जबकि 15 शिकायतें डीसीसी ने खारिज की है।

 अलवर  में दर्ज 30 शिकायतों में से 11 शिकायतों को सही मानते हुए आरओ ने कार्रवाई की है। 5 शिकायतों को आरओ ने खारिज किया है, जबकि 14 शिकायतें डीसीसी ने खारिज की हैं।

 बांसवाड़ा  में दर्ज 7 शिकायतों में से आरओ ने एक शिकायत को सही मानते हुए उस पर कार्रवाई की है और एक ही शिकायत को गलत मानकर उन्हें खारिज किया है, जबकि डीसीसी में 5 शिकायतें खारिज की हैं।

 बारा  में दर्ज 11 शिकायतों में आरओ ने 7 शिकायतों को सही मानते हुए कार्यवाही की है। 4 शिकायतों को आरओ ने खारिज किया है।

 बाड़मेर  में  दर्ज 30 में से 16 शिकायतों को सही मानते हुए आरओ ने कार्रवाई की है। 8 शिकायतों को आरओ ने खुद ड्रॉप किया है, जबकि 6 शिकायतें डीसीसी ने खारिज की हैं।

भीलवाड़ा  में 23 शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिसमें से 9 शिकायतों को और उन्हें सही मानते हुए कार्रवाई की है. 14 शिकायतों को आरओ ने खुद खारिज किया है।

बीकानेर  में दर्ज 16 में से 5 शिकायतों में कार्रवाई हुई है और 3 शिकायतों को आरओ ने खारिज किया है जबकि 8 शिकायतें डीसीसी ने खारिज की है।

बूंदी  में दर्ज 7 में से 3 शिकायतों में कार्रवाई हुई है दो शिकायतें आरओ ने  खारिज की है और दो ही शिकायतें डीसीसी ने खारिज की हैं।

चित्तौड़गढ़  में कुल 16 दर्ज शिकायतों में से 5 पर कार्रवाई की गई है, जबकि 7 शिकायतें आर ओ ने खारिज की है और चार शिकायतों को डीसीसी ने खारिज किया है।

चूरू  में दर्ज 31 में से 13 शिकायतों पर कार्रवाई हुई है. 16 शिकायतों को गलत मानते हुए और उन्हें खारिज किया है जबकि दो शिकायतों को डीसीसी ने खारिज किया है।

 दौसा  में दर्ज 28 में से चार शिकायतों को कार्रवाई योग्य मानते हुए कार्रवाई की गई है. तो 24 शिकायतों को आरओ ने खारिज किया है।

धौलपुर  में दर्ज 7 में से एक शिकायत पर कार्रवाई की है। 3 शिकायतों को आर ओ ने खारिज किया है तीन शिकायत को डीसीसी ने खारिज किया है।

गंगानगर  में दर्ज 44 शिकायतों में से 27 पर कार्रवाई की गई है। 8 शिकायतों को आर ओ ने तो 9 शिकायतों को डीसीसी ने खारिज किया है।

 हनुमानगढ़ में कुल दर्ज 15 शिकायतों में से 6 शिकायतों पर कार्रवाई की गई है जबकि 9 शिकायतों को आर ओ ने खारिज किया है।

जयपुर  में सिर्फ 5 शिकायतें दर्ज की गई हैं। जिसमें से 3 शिकायतों को आर ओ ने तो दो शिकायतों को डीसीसी ने खारिज किया है ।

जालोर  में दर्ज 18 शिकायतों में से 6 शिकायतों पर कार्रवाई हुई है और 7 शिकायतों को आरओ ने खारिज किया है, जबकि 5 शिकायतों को डीसीसी ने ड्रॉप किया है।

झालावाड़  में दर्ज 4 शिकायतों में से एक में कार्रवाई हुई है और एक को आर ओ ने खारिज किया है जबकि 2 को डीसीसी ने खारिज किया है।

झुंझुनू में दर्ज 11 में से 3 शिकायतों पर कार्रवाई हुई है. 8 शिकायतों को आर ओ ने खारिज किया है।

 जोधपुर  में दर्ज 17 में से 8 शिकायतों पर कार्रवाई हुई है 6 शिकायतों को आरओ ने खारिज किया है. जबकि 3 शिकायतों को डीसीसी ने खारिज किया है।

करौली  में दर्ज 10 में से एक ही शिकायत पर कार्रवाई हुई है, 9 शिकायतों को गलत मानते हुए आरओ ने खारिज किया है।

 कोटा  में दर्ज 239 में से 194 शिकायतों को सही मानते हुए कार्यवाही की गई है 33 शिकायतों को आरओ ने खारिज किया है। एक शिकायत पर जांच और निर्णय बाकी है और 11 शिकायतों को डीसीसी ने खारिज किया है।

 नागौर  में कुल दर्ज 31 में से 18 शिकायतों पर कार्रवाई की गई है। 10 शिकायतों को आरओ ने खारिज किया है तो 3 शिकायतों को डीसीसी ने खारिज किया है।

पाली  में दर्ज 11 शिकायतों में से चार शिकायतों पर कार्रवाई हुई है. 3 शिकायतों को आरओ ने और चार शिकायतों को डीसीसी ने खारिज किया है।

 प्रतापगढ़  में दर्ज दो शिकायतों में कार्रवाई हुई है।

राजसमंद  में दर्ज 19 में से 9 शिकायतों में कार्रवाई हुई है, 8 शिकायतों को होने दो शिकायतों को डीसीसी ने खारिज किया है।

सवाई माधोपुर  में दर्ज 24 में से 16 शिकायतों पर कार्रवाई हुई है। 4 शिकायतों को आर ओ ने खारिज किया है, चार शिकायतों को डीसीसी ने खारिज किया है।

सीकर में दर्ज 36 में से 21 शिकायतों पर कार्रवाई हुई है, 10 शिकायतों को आर ओ ने खारिज किया है. 5 शिकायतों को डीसीसी ने खारिज किया है।

 सिरोही में दर्ज एकमात्र शिकायत को डीसीसी ने खारिज कर दिया है। टोंक में दर्ज 4 में से 3 शिकायतों को आरओ ने और एक शिकायत को डीसीसी ने खारिज किया है।

 उदयपुर में दर्ज 28 में से 15 शिकायतों को सही मानते हुए कार्रवाई की गई है। 5 शिकायतों को आरओ ने और 8 शिकायतों को डीसीसी ने खारिज किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें