डॉ.श्याम सिंह ने सरदारपुरा व सूरसागर में दावा ठोका
जयपुर। जोधपुर के सरदारपुरा व सूरसागर क्षेत्र विधान सभा से डॉ0 श्याम सिंह कच्छावाहा ही कांग्रेस पार्टी से सबसे मजबूत प्रत्याशी हो सकते हैं। ऐसा डॉ. श्याम सिंह ने बुधवार को यहां एक प्रेस वार्ता में दावा किया है। उनका कहना है कि उनके व उनके परिवार ने हमेशा ही क्षेत्र के किसान वर्ग के भले में कोई कसर नहीं छोडी। क्षेत्र के लोग उन्हें चुनने के लिए तैयर हैं।
डा. श्याम सिंह कच्छावाहा मारवाड किसान सभा के संस्थापक एवं जाने-माने स्वतंत्रता सेनानी नरसिह जी कच्छावाहा के सुपुत्र हैं। नरसिंह जी कच्छावाहा ने 1941 में मारवाड किसान सभा की स्थापना की थी तथा वे एक मात्र व्यक्ति थे जिन्हें सरदार पटेल जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी एवं तत्कालीन गृहमंत्री की अनुशंसा पर हीरालाल शास्त्री के प्रथम लोकप्रिय सरकार के मंत्रीमंडल में सम्मिलित किया था।
मारवाड किसान सभा ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी और नाथूराम मिर्धा रामनिवास मिर्धा, परसराम मदेरणा, पूनम चन्द विश्नोई, गंगाराम चौधरी, अब्दुल हादी जैसे प्रबुद्ध नेता किसान सभा की देन है, जिनकी राजस्थान में अहम् भूमिका रही है। डॉ. कच्छावाह के परिवार के बहुत लोग राजनीति में सक्रिय रहें है। और मंत्री पद से लेकर विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया है। हालांकि डॉ श्याम सिंह कच्छावाहा ने राजनीति के बजाय मेडिकल प्रोफेशन चुना और एस एम एस मेडिकल कॉलेज से एम बी बी एस और एम एस किया।
सेवा काल के दौरान अपने आपको एक सक्षम और प्रभावशाली चिकित्सक के रूप में स्थापित किया। उनका कार्यक्षेत्र केवल भारत ही नहीं वरन् ईरान् व ईराक जैसे देश भी रहे हैं। जहाँ युद्धग्रस्त क्षेत्रों में जन सामान्य को अपनी 2009 में डॉक्टर्स मानवीय स्वास्थ्य सेवाएँ दी। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन ने डे पर इन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया। सेवाकाल के दौरान आपने ऑल राजस्थान इन सर्विस डॉक्टर्स एसोसिएशन के एवं संयोजक उपाध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण कार्य किया व नीम हाकिमों का रजिस्ट्रेशन आरएमपी में रूकवाने का एक बहुत महत्वपूर्ण कार्य किया।
सेवाकाल के दौरान उन्हें आम जनता की तकलीफों से रूबरू होने का सुअवसर प्राप्त आज 70 साल बाद आम हुआ। भी जनता को मूल भूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।
उनके परिवार ने जिन समस्याओं के लिए लड़ाई लड़ी थी वो आज भी मुहबाये । स्वास्थ्य सेवाओं के आपने यह महसूस किया कि मात्र खड़ी हैदौरान । शारीरिक बीमारियों का ईलाज ही पर्याप्त नहीं है साथ ही सामाजिक बीमारियों मसलन बेरोजगारी, भुखमरी, भ्रष्टाचार, पानी, बिजलीकी समस्याओं से जनता को राहत दिलाना भी महत्वपूर्ण है।
आज के राजनैतिक वातावरण में उनका मानना है कि सक्षम और योग्य उम्मीदवार का चयन जरूरी है । जो जुझारू एवं निष्पक्ष रूप से आम जन की समस्याओं को महसूस कर विधानसभा में अपने विचार रख सके। और डॉ. श्याम सिंह कच्छावाहा इस जिम्मेदारी की पूर्ण योग्यता रखते हैं और आमजन के जीवन को उन्नत एवं खुशहाल बनाने के लिए कटिबद्ध हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें