बुधवार, 21 नवंबर 2018

कांग्रेस दिन में सपने देख रहा है

जयपुर । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिन में सपने देख रहे है। लेकिन वर्ष 2014 से देश का चुनावी इतिहास को देख लो, कांग्रेस पार्टी को दूरबीन लेकर देखना पड़ रहा है। जयपुर में युवां री बात में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, घुसपैठ बढ़ गई थी।

 सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से घुसपैठियों की संख्या बढ़ गई थी। क्योंकि कांग्रेस घुसपैठियों को वोटबैंक मानती है। लेकिन भाजपा सरकार एनआरसी लाई,जिससे 40 लाख घुसपैठियों को वापस भेजा गया। लेकिन राहुल गांधी एंड कंपनी ने लोकसभा और राज्यसभा में हायतौबा मचा दी।

उन्होंने कहा कि 2018 में राजस्थान में भाजपा की सरकार बना दीजिए, और केंद्र में 2019 में मोदी की सरकार बना दीजिए,कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुन कर बाहर निकाला जाएगा।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश को पता चलना चाहिये, राजस्थान में एक साथ 200 विधानसभा सीट के युवा एकत्रित हुए है। उन्होंने कहा कि नारों से चुनाव नहीं जीता जाता है। देशभर के युवाओं को अगर कहां पर जन्म लेना है, यह पूछा जाए, तो आंख मूंदकर कह सकता है। राजस्थान की भूमि पर जन्म लेना चाहिए।

आजादी के बाद 50 साल तक पंचायत से संसद तक कांग्रेस तक शासन रहा, लेकिन जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की नीति के साथ। शाह ने कहा कि यह कांग्रेस की नीति रही है। आगे बढ़ना है, तो परिवार में जन्म लेना पड़ेगा। या किसी दबंग जाति में जन्म लेना पड़ेगा या तुष्टिकरण की नीति के साथ आगे बढ़ना होगा। जबकि भाजपा ने कांग्रेस की इन तीनों नीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और 2014 में भाजपा ने यह लड़ाई पूरे देश में जीती है। राजस्थान विधानसभा का 2018 का चुनाव जातिवाद के खिलाफ, परिवारवाद के खिलाफ, तुष्टिकरण के खिलाफ है और युवाओं को कांग्रेस के इस दंभ का अंत करना होगा।

शाह ने कहा कि युवाओं को कांग्रेस से पूछना चाहिए, आपकी सरकारों ने क्या किया। लेकिन आप राजस्थान में सीएम वसुंधरा राजे सरकार बना दीजिये, मोदी सरकार केंद्र में है, एक डबल इंजन लग जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि राहुल बाबा अभी अभी सब जगह घूम रहे है। गठबंधन को लेकर, यह सोच रहे है कि गठबंधन के सहारे हम आगे बढ़ जायेंगे। लेकिन मैं डंके की चोट पर यह कह सकता है कि लोकसभा चुनाव में इससे ज्यादा बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनायेंगे। 

 इससे पहले इस मौके पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में भाजपा का परचम लहराने जा रहा है। सीएम राजे ने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में पूरे देश में भाजपा का परचम लहरा रहा है। सीएम राजे ने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि सभी विधानसभा सीटों से प्रदेश के युवा लाइव संवाद करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं और युवाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया है।सीएम राजे ने कहा कि राजस्थान पहला प्रदेश है, जिसने 100 छात्र-छात्राओं को सिलिकॉन वैली भेजा था। उन्होंने कहा कि पूरे देश के अंदर आईटी के अंदर राजस्थान नंबर वन है। कर्नाटका ने राजस्थान से कसंलटेंसी मांगी है। सीएम राजे ने कहा कि पीएम मोदी की पहल पर 50 लाख युवाओं को रोजगार के लिए मुद्रा लोन मिला है। साथ ही राजस्थान सरकार ने 15 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाये है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ राज्य सरकार के कार्यों में सिर्फ रोडे अटकाने का कार्य शुरू किया है। कांग्रेस ने गरीबी भी दूर नहीं की है, बल्कि गरीबों के नाम पर राजनीति की है।पीएम नरेंद्र मोदी के नारे के तहत साफ नीयत, सही विकास का कार्य राज्य सरकार कर रही है। सकारात्मक सोच, एक विजन के साथ कार्य किया है। भाजपा की मंशा है कि ऐसा राजस्थान बन जाए, जो देश का सिरमौर बन जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें