गुरुवार, 1 नवंबर 2018

दीया कुमारी फाउंडेशन को मिले 10 लाख रूपये और 2 ट्रांसपोर्ट व्हीकल्स

Diya Kumari Foundation got 10 lakh rupees and 2 transport vehicles - Jaipur News in Hindi
जयपुर। महिलाओं को ग्रास-रूट लेवल पर सशक्त करने की दिशा में प्रयास करने के लिए दीया कुमारी फाउंडेशन (पीडीकेएफ) को सिटी पैलेस में आयोजित एक कार्यक्रम में 10 लाख रूपए की वित्तीय सहायता और दो ट्रांसपोर्ट व्हीकल्स (रेनॉल्ट लॉजी) दिये गये। दीया कुमारी की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में सीसीसी (क्लब डेस शेफ्स डेस शेफ्स) के संस्थापक, गिल्स ब्रैगार्ड ने पीडीकेएफ को यह चैक दिया। 

उल्लेखनीय है कि नवम्बर 2017 में पेरिस के प्लाजा एथेनी होटल में आयोजित ‘चैरिटी डिनर‘ से यह राशि एकत्र की गई थी। इस चैरिटी डिनर में भारत के राष्ट्रपति भवन के एग्जीक्यूटिव शेफ, मोंटू सैनी द्वारा भोजन तैयार किया गया था। सिटी पैलेस में चैक दिये जाने के दौरान मोंटू सैनी और ग्रैंड ड्यूक ऑफ लक्समबर्ग के हिज रॉयल हाइनेस के एग्जीक्यूटिव शेफ, फ्रैंक पैनियर भी उपस्थित थे। सीसीसी एग्जीक्यूटिव शेफ्स ऑफ ग्लोबल हेड्स ऑफ स्टेट (राष्ट्रपतियों, राजाओं, रानियों, आदि) के एग्जीक्यूटिव शेफ्स का एक संगठन है। 

इसके अतिरिक्त जयपुर एवं सवाई माधोपुर में शिक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षित परिवहन में सहयोग करने के लिए रेनॉल्ट समूह ने पीडीकेएफ को दो ट्रांसपोर्ट व्हीकल्स ‘रेनॉल्ट लॉजी‘ भी दी गयी। इस अवसर पर रेनॉल्ट इंडिया के पीआर और कम्युनिकेशंस के प्रमुख जतिन अग्रवाल भी उपस्थित थे। 

इन वाहनों से दूरदराज के क्षेत्रों की महिलाओं को एजुकेशनल एवं हैंडीक्राफ्ट सेंटर्स तक आने-जाने में मदद मिलेगी। ये दोनों वाहन इस प्रोजेक्ट के पायलट फेज का हिस्सा हैं। अगले वर्ष इसी प्रकार के उद्देश्यों के लिए रेनॉल्ट द्वारा और अधिक वाहन देने की योजना है।

दीया कुमारी द्वारा राजस्थान के वंचित समुदायों की महिलाओं एवं बालिकाओं को फोकस करते हुए ग्रास रूट लेवल पर उनके सस्टेनेबल एम्पावरमेंट, एंगेजमेंट, एनरिचमेंट एवं इन्वॉल्वमेंट के उद्देश्य से पीडीकेएफ की स्थापना की गई है। सस्टेनेबल लाइवलीहुड प्रोग्राम्स के माध्यम से इनके लिविंग स्टैंडर्ड्स, हेल्दी एवं सस्टेनेबल सोशियो-इकनोमिक एनवायरनमेंट उत्पन्न करते हुए फाउंडेशन इनके जीवन में सुधार लाना चाहता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें