गुरुवार, 29 नवंबर 2018

विकास ही हमारा मुख्य मुद्दा - डाॅ. अरूण चतुर्वेदी

 क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा संकल्पित है।
यपुर। प्रदेश के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री और सिविल लाईन्स विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डाॅ. अरूण चतुर्वेदी ने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि विकास ही हमारा मुख्य मुद्दा है। क्षेत्र में बिजली, पानी, सडक की मूलभूत आवश्यकताओं के बाद हमने क्षेत्र में पार्को के विकास एवं सौन्दर्यकरण के लिए भी काम किया है। पार्को के विकास से बच्चों को खेलकूद के लिए और अन्य लोगों को व्यायाम के लिए अच्छा स्थान मिल जाता है। उन्होने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा संकल्पित है।

चतुर्वेदी ने गुरुवार सुबह श्याम नगर वार्ड 29, शांतिनगर वार्ड 28, गोविन्दपुरी, रांकडी, गणेशनगर में जनसम्पर्क किया ततपश्चात बनीपार्क में वार्ड 23, हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 1,2,3 शांतिनगर वार्ड 27, सन्तोष नगर, मजदूर नगर, जय अम्बे काॅलोनी, सिमावतों की ढाणी, श्यामनगर वार्ड 29, साकेत नगर, कीर्ति नगर, तीर्थ नगर, मित्तल काॅलोनी, जमुना नगर, कृृष्णापुरी तथा आसपास के क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया।

जन सम्पर्क के दौरान पार्षद शारदा विजयवर्गीय, मण्डल अध्यक्ष रामसिंह राठौड, मण्डल अध्यक्ष पुष्करदत्त शर्मा, मण्डल अध्यक्ष विजय अग्रवाल मीना यादव, राकेश गुर्जर, दीपेश शर्मा,, आंचल अवाना, सुभाष व्यास, आशीष बागडा, मुरारीलाल खण्डेलवाल, पवन शर्मा, शेरसिंह यादव, वीरेन्द्र सोलकी, गौरव विजयवर्गीय, रवि मेघवंशी, युवराज बागडा सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता डाॅ. अरूण चतुर्वेदी के साथ थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें