शुक्रवार, 30 नवंबर 2018

एक भी असुरक्षित यौन संबंध फैला सकता है संक्रमण

मल्टीपल सेक्स पार्टनर से होता है एचआइवी का खतरा, एक भी असुरक्षित यौन संबंध
 फैला सकता है संक्रमण
                   
विश्व एड्स दिवस पर विशेष भारतीय उपमहाद्वीप के 44 फीसदी एचआइवी से संक्रमित युवाओं (18 से 24 साल की उम्र के) को इस बारे में पता ही नहीं है कि वे इस भयावह रोग की गिरफ्त में आ चुके हैं. वहीं, विश्व में बाइ सेक्सुअल और गे पुरुष जो एचआइवी इन्फेक्टेड हैं, उनमें से 80 फीसदी युवा हैं। इसलिए इस इन्फेक्शन से खुद को और अपने परिवार को बचाने के लिए समय-समय पर रक्त जांच कराना समझदारी भरा कदम है। विशेषज्ञ यह भी बताते हैं कि यदि आप एक बार भी असुरक्षित यौन संबंध बनाते हैं, तो आप एचआइवी के शिकार हो सकते हैं। इस पर विस्तृत जानकारी दे रहे हैं हमारे विशेषज्ञ।

ज्यादातर लोग एचआइवी को ही एड्स मानते हैं। मगर एचआइवी एड्स का प्राथमिक स्तर है। एचआइवी का मतलब है ह्यूमन इम्यूनो डिफिशिएंसी वायरस। यही वायरस शरीर में धीरे-धीरे संक्रमण फैलाता है। एचआइवी फैलने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम होने लगती है। 
इसकी वजह से शरीर पर अन्य बीमारियां हावी होने लगती हैं और कई तरह के इन्फेक्शन होने लगते हैं, क्योंकि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता इतनी घट जाती है कि वह बैक्टिरिया और वायरस से मुकाबला करने के लायक नहीं रहता। इसलिए पीड़ित मरीज दिन-प्रतिदिन कई बीमारियों की चपेट में आ जाता है।

 एचआइवी पॉजिटिव होने यानी एचआइवी के इन्फेक्शन के संपर्क में आने के तकरीबन 8-10 साल बाद जब शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता शून्य के बराबर हो जाती है और कई बीमारियों के लक्षण शरीर में नजर आने लगते हैं, तब इस स्थिति को एड्स कहा जाता है।

एचआइवी का दो तरीके से पता चलता है। ए-सिंटेमेटिक, इसमें कोई भी लक्षण नहीं दिखता. खून लेने या डोनेट करते समय जांच में वह एचआइवी पॉजिटिव पाया जाता है। दूसरा सिंटमेटिक इसमें रोगी में कुछ प्रारंभिक लक्षण दिखायी पड़ते हैं, जिनके आधार पर रोगी की जांच की जाती है और उसमें वह एचआइवी पॉजिटिव पाया जाता है।

प्रमुख परेशानियां ।

1 यह इंसान के नर्वस सिस्टम को खराब कर सकता है।
2 पानी की कमी महसूस होती है और डायरिया के लक्षण भी देखने को मिलते हैं।
3 विटामिन डी डेफिशियेंसी, थाइरॉइड और डायबिटीज भी हो सकता है।
4 रिप्रोडक्टिव सिस्टम प्रभावित करता है।
5 मेटाबॉलिक सिस्टम को भी खराब कर देता है।
6  फेफड़े का भी इन्फेक्शन होता है।
 यह हृदय संबंधी रोगों का भी कारण बन सकता है ।

प्रीवेंशन ऑफ मदर टू चाइल्ड ट्रांसमिशन ऑफ एचआइवी (PMTCT) : एचआइवी के ट्रांसमिशन का एक जरिया मां से उसके बच्चे में होना भी है. अत: इससे रोकना बेहद जरूरी है। एचआइवी पॉजिटिव मां से उसके बच्चे तक इन्फेक्शन को फैलने से रोकने के प्रयास किये जाते हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान, प्रसव के दौरान या ब्रेस्टफीडिंग से यह मां से बच्चे में ट्रांसमिटेड हो सकता है। 

एक रिपोर्ट के अनुसार 33 फीसदी बच्चों में मां से एचआइवी इन्फेक्शन होने का खतरा होता है। वहीं, 14 फीसदी बच्चे जो स्तनपान दो साल तक करते हैं, उन्हें इससे इन्फेक्टेड होने का खतरा होता है। हालांकि, बच्चों में होनेवाले इस इन्फेक्शन का यह 40-64 प्रतिशत तक है। यदि मां को यह इन्फेक्शन प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान हो, तो बच्चों में इन्फेक्शन का खतरा और बढ़ जाता है। इससे बचाने के लिए एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) ट्रीटमेंट दिया जाता है। इससे न सिर्फ बच्चों में इन्फेक्शन का खतरा कम होता है।

 एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी : एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) और एंटीरेट्रोवायरल (एआरवी) ड्रग्स से एचआइवी पॉजिटिव मरीजों का ट्रीटमेंट किया जाता है। इसमें रोकथाम और ट्रीटमेंट दोनों पर ध्यान दिया जाता है. यह न सिर्फ इस इन्फेक्शन के असर को कम करने का काम करता है, बल्कि एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी से इस वायरस को आगे फैलने से भी रोका जाता है।

‘‘झूठ बोलो राजनीति करो’’ की नीति अपना रही है कांग्रेस : डाॅ. अरूण चतुर्वेदी

जिनके राज में बिजली कम्पनियाँ हुई दिवालिया आज वे ही लगा रहे है आरोप
जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ. अरूण चतुर्वेदी ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिनके राज में बिजली कम्पनियाँ दिवालिया हो रही थी, आज वे ही लोग भाजपा पर आरापे लगा रहे है। कांग्रेस के शासनकाल में बिजली की लुकाछिपी होती थी। उस समय केवल 3 से 6 घण्टे ही बिजली दी जा रही थी, जबकि हमने सभी ग्रामीण क्षेत्रों में औसतन 22 घण्टे अच्छी गुणवता की घरेलु बिजली उपलब्ध करवायी है। 

उन्होंने कहा कि वर्ष 2013-14 में जब कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार को जनता ने सत्ता से बाहर किया, तब राजस्थान की बिजली कम्पनियों का घाटा 76 हजार करोड़ रूपए था। इस स्थिति में वे बिजली कम्पनियों को दिवालिया करके गये थे। आज वह घाटा कम होकर केवल 10 हजार करोड़ रूपए रह गया है। कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश इसी बात से हो रहा है कि बिजली कम्पनियों का घाटा कितना कम हुआ है।

उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में मोदी जी द्वारा चलाये गये अभियान के तहत ‘‘दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना’’ के माध्यम से हर गाँव तक बिजली पहुँचायी जा चुकी है और शीघ्र ही हर घर तक बिजली पहुँचायी जायेगी। हमारी सरकार ने 509 गाँव तथा 10 हजार 515 ढ़ाणियों में पहली बार बिजली पहुँचायी। ग्रामीण क्षेत्रों में 22 लाख तथा शहरी क्षेत्रों में 6 लाख घरेलु कनैक्शन पहली बार दिये गये है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ‘‘झूठ बोलो राजनीति करो’’ की नीति अपना रही है। भाजपा सरकार ने बिजली की कीमतें नहीं बढ़ायी है।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए डाॅ. चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे पर चर्चा करती है किन्तु कांग्रेस भाषा, प्रान्त, क्षेत्र, जाति, गौत्र के विषय पर चर्चा को ले जाती है। 

उन्होंने अहमद पटेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ‘‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’’ नारे लगाने वालों के समर्थन में रहती है, नक्सलवादियों को क्राँतिकारी कहती है और आतंकवादियों से सहानुभूति रखती है। इसलिए अहमद पटेल अपने घर को ठीक करें।

वसुंधरा ने प्राइवेट बिजली खरीदकर सरकारी संपत्ति को लगाया चूना: कांग्रेस


जयपुर। बिजली खरीद को लेकर  कांग्रेस ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है।  मीडिया से मुखातिब हुए एआईसीसी मीडिया सेल हेड रणदीप सुरेजवाला ने इसे बड़ा स्कैम करार दिया है। उन्होंने आरटीआई के तहत मिले दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा कि वसुंधरा ने सरकारी संपत्ति को 6 हजार करोड़ से ज्यादा का चूना लगाया है।


 चार में से तीन अहम निजी कंपनियों से बिजली खरीदकर वसुंधरा राजे सरकार ने प्रदेश की सरकारी संपत्ति को चूना लगाया है.  कांग्रेस की पिछली सरकार ने पांच साल में महज  6526 करोड़ की बिजली खरीदी, जबकि वसुंधरा सरकार ने 2013-14 में पांच हजार करोड़, 15-16  में 9 हजार करोड़, 16-17 में 10 हजार करोड़ की बिजली खरीदी. इस तरह राजे सरकार ने 5 साल में 41966 करोड़ की बिजली खरीदी। 



 आरटीआई का हवाला देते हुए आरोपों की बौछार करते हुए कहा कि भाजपा राज में 3 निजी कंपनियों से ही 26 हजार करोड़ की बिजली खरीदी गई, जिसमें सज्जन जिंदल की राज वेस्ट से 11 हजार खरीद की बिजली, अडानी पॉवर से 11934 करोड़ की बिजली खरीदी, वसुंधरा सरकार ने 100 प्रतिशत दर पर बिजली खरीदी, जो कि गलत है। 


 कहा कि राज वेस्ट के साथ 2.08 रुपये यूनिट के भाव से बिजली खरीद का 25 साल का अनुबंध है, जबकि राज वेस्ट से इस सरकार ने 4.06 रुपये यूनिट के भाव बिजली खरीदी. अडानी पावर से 3.24 रुपये का अनुबंध है, जबकि 3.66 के भाव खरीदी गई। दो कंपनियों से अनुबंध राशि और खरीद राशि में 6783 करोड़ से ज्यादा का अंतर गया, यह पैसा राजस्थान की जनता का है। 



उन्होंने कहा कि एक तरफ महंगे भाव पर बिजली खरीदी, दूसरी तरफ सरकारी पावर प्लांट को कमजोर करके बंद करने या बेचने की तैयारी कर ली। केंद्र सरकार से यूपीए राज में सस्ती बिजली 2.8 रुपये में मिलती थी, मोदीजी ने उसके भाव 3 रुपए तक बढ़ा दिए। राजस्थान पर दोहरी मार पड़ी है, बिजली महंगी हो रही है। सुरजेवाला ने साफ किया है कि सरकार साफ करें कि आखिरकार प्रदेश को इतना नुकसान क्यों पहुंचाया गया.सुरजेवाला ने इस मौके पर कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस इन बड़े घोटालों की जांच जरूर करवाएगी।




गुरुवार, 29 नवंबर 2018

अशोक गहलोत ने मोदी की नकल कर लोगों को याद दिलाए नोटबंदी के दिन

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने  विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री राजे पर जमकर निशाना साधा। यही नहीं गहलोत ने पीएम मोदी की मिमिक्री भी की।

 सभा को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत ने नरेंद्र मोदी की मिमिक्री कर उन पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आप मुझे 50 दिन दे दो मैं हिंदुस्तान में सब ठीक कर दूंगा और अगर मैं ऐसा नहीं कर सका तो मुझे चौराहे पर फांसी पर लटका देना। आज देश के चौराहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं। हम उनको फांसी पर नही लटकाएंगे बस सवाल जवाब पूछेंगे।



अपने भाषण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम वसुंधरा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी को जनता ने 163 सीटें दीं जनता को उन से अपेक्षाएं थीं। लेकिन उन्होंने जनता को तवज्जो नहीं दी, उनका अपमान किया।गहलोत ने बड़े बड़े प्रोजेक्ट के नाम लिए जिनको सीएम राजे ने रोक दिया। वहीं उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल की तारीफ भी की।

कांग्रेस के विद्याधरनगर से प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने कहा कि मैं सरकारी कॉलेज, सैटेलाइट अस्पताल, सड़कों का सुधार कार्य, बीसलपुर का पानी हर घर तक पहुंचाऊंगा। किसी भी मरीज को इलाज के अभाव में मरने नहीं दिया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस के आला अधिकारी मंच पर उपस्थित थे। 

विकास ही हमारा मुख्य मुद्दा - डाॅ. अरूण चतुर्वेदी

 क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा संकल्पित है।
यपुर। प्रदेश के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री और सिविल लाईन्स विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डाॅ. अरूण चतुर्वेदी ने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि विकास ही हमारा मुख्य मुद्दा है। क्षेत्र में बिजली, पानी, सडक की मूलभूत आवश्यकताओं के बाद हमने क्षेत्र में पार्को के विकास एवं सौन्दर्यकरण के लिए भी काम किया है। पार्को के विकास से बच्चों को खेलकूद के लिए और अन्य लोगों को व्यायाम के लिए अच्छा स्थान मिल जाता है। उन्होने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा संकल्पित है।

चतुर्वेदी ने गुरुवार सुबह श्याम नगर वार्ड 29, शांतिनगर वार्ड 28, गोविन्दपुरी, रांकडी, गणेशनगर में जनसम्पर्क किया ततपश्चात बनीपार्क में वार्ड 23, हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 1,2,3 शांतिनगर वार्ड 27, सन्तोष नगर, मजदूर नगर, जय अम्बे काॅलोनी, सिमावतों की ढाणी, श्यामनगर वार्ड 29, साकेत नगर, कीर्ति नगर, तीर्थ नगर, मित्तल काॅलोनी, जमुना नगर, कृृष्णापुरी तथा आसपास के क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया।

जन सम्पर्क के दौरान पार्षद शारदा विजयवर्गीय, मण्डल अध्यक्ष रामसिंह राठौड, मण्डल अध्यक्ष पुष्करदत्त शर्मा, मण्डल अध्यक्ष विजय अग्रवाल मीना यादव, राकेश गुर्जर, दीपेश शर्मा,, आंचल अवाना, सुभाष व्यास, आशीष बागडा, मुरारीलाल खण्डेलवाल, पवन शर्मा, शेरसिंह यादव, वीरेन्द्र सोलकी, गौरव विजयवर्गीय, रवि मेघवंशी, युवराज बागडा सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता डाॅ. अरूण चतुर्वेदी के साथ थे। 

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणा पत्र

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार सुबह कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसको कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र का नाम दिया है।  प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि भाजपा ने चुनाव घोषणा पत्र जारी किया है। वे पहले की घोषणा तो पूरी नहीं कर पाए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने घोषणा करते हुए कहा कि हमने बालिका जनम से लेकर जब तक पढाई करनी चाहे तब तक निशुल्क पढाई की व्यवस्था की है। गोचर भूमि को लेकर एक बोर्ड बनाया जाएगा जिससे अतिक्रमण जैसी समस्याओं से निदान मिलेगा। किसानों के लिए टैक्ट्रर और कृषि यंत्रों का जीएसटी से मुक्त रखेंगे। जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा देने जाएंगे तो उनकी परिवहन यात्रा निशुल्क होगी।सरकार बनने पर किसानों का कर्ज होगा माफ ।बुजुर्ग किसानों को पेंशन की सुविधा मिलेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार के कार्यों पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि  अम्बेडकर विश्वविद्यालय बंद करने का क्या तूक है। साढे तीन हजार भत्ता बेरोजगार युवाओं को दिया जाएगा। असंगठित मजदूरों के लिए बोर्ड बनाया जाएगा। किसानों का कर्ज माफ करेगी ।


कांग्रेस घोषणा पत्र के अहम बिंदु

1 गोचर भूमि का बोर्ड बनेगा
2 नोजवानों का परीक्षा में पूरा किराया माफ होगा
3 डिप्लोमा डिमांड बेस कैरीकूलम तैयार होगा
4 अनआर्गनाइज्ड सैक्टर के लिए बोर्ड बनेगा
5 नोकरी नही मिलती है ऋण नहीं मिलती है तो साढ़े तीन हजार रूपये भत्ता दिया जाएगा
6 किसानों का कर्जा माफ करेंगे
7 बालिका की पैदाइश से लेकर जब भी पढ़ना चाहे, पूरी पढ़ाई मुफ्त होगी

बुधवार, 28 नवंबर 2018

सेटेलाइट अस्पताल के लिए मैं वचनबद्ध - सीताराम अग्रवाल

जयपुर । विद्याधर नगर से कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने अपने जनसंपर्क के दौरान आज एक बड़ा एलान किया। अग्रवाल ने क्षेत्र में सेटेलाइट अस्पताल की बहुप्रतीक्षित मांग का समर्थन करते हुए कहा कि यदि सरकार इसके लिए जमीन मुहैया करवा देती है तो चुनाव जीतने पर वे भामाशाहों की मदद से अस्पताल का निर्माण करवा देंगे। अग्रवाल के इस एलान का स्थानीय जनता ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। 

जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने बढ़ारना वार्ड नंबर दो स्थित शर्मा ढाबा, वार्ड नंबर 3 और 4 में, विद्याधर नगर के सेक्टर 3, वार्ड नंबर 4 स्थित मुरलीपुरा स्कीम स्थित बी ब्लॉक थाने के पास झूलेलाल मंदिर, वार्ड नंबर 10 स्थित विद्याधर नगर के सेक्टर 2 में उत्सव गार्डन के सामने शिव मंदिर तथा नया खेड़ा स्थित कृष्णा कॉलोनी गिरधर पार्क,  वार्ड नंबर 6, श्याम नगर चिंताहरण मंदिर, वार्ड नंबर 7 में निवारु रोड विष्णु आयल मिल के पास भवानी नगर विस्तार, वार्ड नंबर 8 स्थित पंजाब नेशनल बैंक वाली गली राधा कृष्ण जी का मंदिर और वार्ड नंबर 10 स्थित कृष्णा कॉलोनी में सघन जनसंपर्क किया गया।


कार्यालयों का किया शुभारंभ:

 जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल के दो चुनाव कार्यालयों का भी आज उद्घाटन किया गया। वार्ड नंबर 12 में मेडिकल सेंटर के पास वाली गली में वक्रांगी विवाह स्थल के पास कांग्रेस के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास, पूर्व पार्षद नरेंद्र वशिष्ठ सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय
नागरिक उपस्थित थे। इसके बाद वार्ड नंबर 13 में 100 फिट रोड पर भोमिया नगर में कांग्रेस के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीताराम अग्रवाल को केलों से तोला। बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अग्रवाल ने कहा कि चुनाव जीतने पर वे क्षेत्र के विकास के लिए सतत सक्रिय रहेंगे और अपने कार्यकर्ताओं से नियमित संवाद स्थापित करेंगे।

कल गहलोत की आमसभा

विद्याधरनगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार सीताराम अग्रवाल के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत कल सायं काल  बजे बोरिंग रोड चौराहा, पंखा कांटा के पास, कालवाड़ रोड, झोटवाड़ा पर होगी।

49 आईएएस अधिकारी होगें नए साल में पदोन्नती

जयपुर। प्रदेश के अलग-अलग बैच के 49 आईएएस अधिकारी नए साल में सीएस या अपेक्स वेतन शृंखला से लेकर वरिष्ठ वेतन शृंखला में पदोन्नत होंगे।

इसके लिए सीएस डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में  स्क्रीनिंग कमेटी की अहम बैठक सचिवालय में हुई। जिसमें इन नामों पर निर्णय लेकर लिफाफा बंद किया गया। इसमें खास बात यह है कि पिछली बार अपेक्स या सीएस रेंक के लिए 1 वर्ष आगे के बैच की पदोन्नति होने के बाद भी 1 बैच आगे के बैच का प्रमोशन किया गया था। इसके बावजूद इस बार 1989 बैच के आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति के नामों पर विचार किया गया।



 सचिवालय में सीएस डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में प्रस्तावित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में अलग-अलग स्केल के लिए अलग बैच वाले आईएएस अधिकारियों के पदोन्नति के जरिये चयन की प्रक्रिया हुई।

अपेक्स स्केल या सीएस रैंक के लिए ये आईएएस होंगे चयनित ।

989 के 5 आईएएस वी श्रीनिवास,शुभ्रा सिंह,राजेश्वर सिंह,निरंजन आर्य,रोहित कुमार सिंह बनेंगे एसीएस या अपेक्स स्केल के लिए होंगे चयनित।

5 आईएएस बनेंगे प्रमुख सचिव।

-1995 बैच के 5 आईएएस प्रवीण गुप्ता,भास्कर आत्माराम सावंत,राजीव सिंह ठाकुर,अश्विनी भगत,कुंजीलाल मीणा बनेंगे प्रमुख सचिव।

हायर सुपर टाइम स्केल में होंगे पदोन्नत।




 16 आईएएस बनेंगे सचिव ।

-2003 बैच के आईएएस प्रीतम बी यशवंत,कृष्ण कुणाल,भानुप्रकाश येटुरू,नीरज के पवन,सिद्धार्थ महाजन,लक्ष्मीनारायण मीणा,सलविंदर सिंह सोहता,सोमनाथ मिश्रा,बाबूलाल कोठारी,वेद सिंह,अनिल गुप्ता,जगदीश चंद पुरोहित,ज्ञानाराम,डॉक्टर वीना प्रधान,राजेश शर्मा,लक्ष्मीनारायण सोनी बनेंगे सचिव।

-सुपर टाइम स्केल में होंगे पदोन्नत।



15 आईएएस चयन वेतन श्रृंखला में होंगे प्रमोट।

-2006 बैच के 15 आईएएस गौरव गोयल,आरती डोगरा,रोहित गुप्ता,वी.सरवन कुमार,उर्मिला राजोरिया,नन्नूमल पहाड़िया,कैलाश बैरवा,शकुंतला सिंह,विनीता बोहरा,स्नेहलता पंवार,जितेन्द्र कुमार उपाध्याय,सत्यपाल सिंह भूरिया,सुधीर कुमार शर्मा,नरेश कुमार ठकराल,बाबूलाल मीणा चयन वेतन शृंखला में प्रमोशन की अनुशंसा।

8 आईएएस वरिष्ठ वेतन शृंखला में होंगे पदोन्नत।

2015 बैच के 8 आईएएस लोकबंधु,नीलाभ सक्सेना,निशांत जैन,खुशाल यादव,सौरभ स्वामी,पूजा कुमार पार्थ,इंद्रजीत यादव,अंजलि राजोरिया होंगे वरिष्ठ वेतन शृंखला में चयनित।

 अपेक्स स्केल में शुभ्रा सिंह और केन्द्र में जाने पर वी श्रीनिवास, प्रमुख सचिव पद पर पदोन्नति में राजीव सिंह ठाकुर को परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा। इसका कारण यह है कि ठाकुर जहां पहले से ही केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर पोस्टेड हैं तो वहीं शुभ्रा और श्रीनिवास का हाल ही में प्रतिनियुक्ति पर अलग-अलग केन्द्रीय सेवाओं के लिए चयन किया गया है. कल स्क्रीनिंग और सीएम के अनुमोदन के बाद ये सभी अधिकारियों के प्रमोशन आदेश 31 दिसंबर की देर रात को जारी होंगे।

बिहार विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही स्थगित

पटना / जयपुर। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बुधवार की कार्यवाही भी विपक्ष के हंगामे के बाद दिन के दो बजे तक स्थगित कर दी गई। विपक्षी सदस्य केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का दुरुपयोग कर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को फंसाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 

विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होते ही कांग्रेस, राजद और वामपंथी दलों के सदस्य हंगामा करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कई बार विपक्षी सदस्यों को अपने स्थान पर बैठने और प्रश्नोत्तर काल के बाद इस मामले को उठाने का अनुरोध किया परंतु जब सदस्य हंगामा करते रहे तब अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। 

सदन के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए कांग्रेस विधायक रामदेव राय ने कहा कि सीबीआई सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंडिया हो गई है। लोकतंत्र षड्यंत्र में बदल गया है। विपक्षी नेताओं को बोलने नहीं दिया जा रहा है। 


राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘सीबीआई में खींचतान के बाद एक उच्च स्तरीय अधिकारी द्वारा शपथ पत्र देकर कहा गया है कि सीबीआई अधिकारी अस्थाना, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएमओ की मिलीभगत से लालू प्रसाद यादव को फंसाया गया है। इसके बावजूद उपमुख्यमंत्री ने इस आरोप का आज तक खंडन नहीं किया।’’ 

उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष भाजपा के घुर विरोधी हैं, इस कारण उनकी गिरफ्तारी करवाई गई। उन्होंने कहा कि राजद ने इस मुद्दे को लेकर विधानसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया था, परंतु सरकार चर्चा से भाग रही है। 

भाजपा विधायक संजय सरावगी ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को न्यायालय ने सजा सुनाई है। विपक्ष एक परिवार के कारण सदन का समय बर्बाद कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी मामले पर चर्चा को तैयार है परंतु सदन नियम से चलता है। 

उल्लेखनीय है कि पांच दिनों तक चलने वाले इस शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भी हंगामे के बीच मात्र 40 मिनट का कार्य हो सका था। 

मंगलवार, 27 नवंबर 2018

अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे सुनील अरोड़ा

सुनील अरोड़ा आईएएस के 1980 बैच के राजस्थान कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं

फाइनेंस, टेक्सटाइल और प्लानिंग कमीशन जैसे महत्वपूर्ण विभागों में काम कर चुके हैं साल 1999-2000 के दौरान सिविल एविएशन मिनिस्ट्री में ज्वॉइंट सेक्रेटरी रह चुके हैं वे पांच साल तक इंडियन एयरलाइंस के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) भी रहे हैं, इसमें दो साल तक वह अतिरिक्त प्रभार में थे, जबकि तीन साल तक उनके पास कंपनी का पूर्णकालिक प्रभार था। राजस्थान में धौलपुर, अलवर, नागौर और जोधपुर जैसे जिलों में पोस्टेड रहे हैं साल 1993-1998 के दौरान वह राजस्थान के मुख्यमंत्री के सचिव रहे साल 2005-2008 के दौरान वह मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव रहे राज्य के इंफॉर्मेशन एंड पब्लिक रिलेशंस, इंडस्ट्रीज एंड इंवेस्टमेंट डिपार्टमेंट में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं
मौजूदा केंद्रीय चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। अरोड़ा निवर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत की जगह लेंगे। निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।

आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि अरोड़ा आगामी दो दिसंबर को पदभार ग्रहण करेंगे। उल्लेखनीय है कि रावत का कार्यकाल एक दिसंबर को समाप्त हो रहा है। अरोड़ा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1980 बैच के राजस्थान कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। बतौर चुनाव आयुक्त अरोड़ा की नियुक्ति 31 अगस्त 2017 को हुई थी।

बताया जा रहा है कि विधि मंत्रालय ने बीते सोमवार को अरोड़ा की नियुक्ति को सरकार से मंजूरी मिलने के बाद उसे अनुशंसा के लिए राष्ट्रपति भवन भेजा है। मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि अरोड़ा की नियुक्ति की औपचारिक घोषणा की अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी।

राजस्थान में प्रशासनिक सेवा के दौरान विभिन्न जिलों में तैनाती के अलावा 62 वर्षीय अरोड़ा ने केंद्र सरकार में सूचना एवं प्रसारण सचिव और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्य किया।

इसके अलावा वह वित्त और कपड़ा मंत्रालय एवं योजना आयोग में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे 1993 से 1998 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री के सचिव और 2005 से 2008 तक मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भी रह चुके हैं।

भाजपा का संकल्प पत्र नहीं प्रपंच पत्र ; कांग्रेस - राष्ट्रीय प्रवक्ता, रणदीप सुरजेवाला

भाजपा बनी झूठों की फौज, जो कर रही है जुमलों की मौज। प्रदेश में केवल भ्रष्टाचार और इश्तिहार की सरकार बन गयी है। भाजपा  अपना चुनाव घोषणा पत्र जिसे संकल्प पत्र नाम दिया गया,ये भाजपा का संकल्प पत्र नहीं प्रपंच पत्र है।
जयपुर। भाजपा ने मंगलवार को अपना चुनाव घोषणा पत्र जिसे संकल्प पत्र नाम दिया गया, उसे पेश कर दिया। जिस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा कि ये भाजपा का संकल्प पत्र नहीं प्रपंच पत्र है। उन्होंने कहा कि आज एक और छलावा पत्र पेश हुआ है।

रणदीप सुरजेवाला ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा बनी झूठों की फौज, जो कर रही है जुमलों की मौज। उन्होंने कहा कि काश भाजपा अपने 665 वादों का हिसाब भी जनता को दे देती जो उन्होंने पहले जनता के साथ किये थे।  प्रदेश में केवल भ्रष्टाचार और इश्तिहार की सरकार बन गयी है।  छलावा पत्र की जगह कांग्रेस को माफी पत्र पेश करना चाहिए था। इस दौरान सुरजेवाला ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी जमकर निशाना साधा और उन्हें भोगी आदित्यनाथ करार दिया।



हिस्से में आएगा केवल 50 रुपये प्रति किसान।

किसानों को लेकर भाजपा के घोषणा पत्र में जो 250 करोड़ के स्टार्ट अप फण्ड और किसान की आय दोगुनी करने की बात कही है। उस पर कांग्रेस ने सवाल खडे किये हैं।  सुरजेवाला ने कहा कि केन्द्र सरकार के कृषि मंत्रालय के अनुसार राजस्थान का 62 प्रतिशत किसान कर्ज में हैं। मोदी-जेटली और वसुंधरा एक मुट्ठी भर व्यवसायियों के लिए 2,63,000 करोड़ का कर्ज माफ कर सकते हैं तो 5 करोड़ किसानों का क्यों नहीं।  250 करोड़ के स्टार्ट अप से किसानों के कर्ज कम करने की बात तो करते हैं, लेकिन इस लिहाज से कर्जमाफी हुई तो 5 करोड़ किसानों को 250 करोड़ के हिसाब से केवल 50 रुपये की राहत मिलेगी। ऐसे में 50 रुपये देने वाली सरकार किसानों से क्रूर मजाक कर रही है। 





अब 50 लाख रोजगार का नया जुमला दे दिया।

सुरजेवाला ने आज भाजपा के संकल्प पत्र में नौजवानों को लेकर किये गये वादों पर कहा कि राजे ने साल 2013 में 15 लाख रोजगार का वादा किया था तो मोदी ने 2 करोड़ रोजगार देने की बात लोकसभा चुनावों से पहले कही थी । हालात ये हैं कि बेरोजगारी की दर इस समय पूरे देश में 6.6 प्रतिशत है तो राजस्थान में 13.7 है, जो लगभग दोगुनी है. और कई मुद्दों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहले के वादों के लिए कुछ किया नहीं और अब 50 लाख रोजगार का नया जुमला दे दिया।

डॉ. अरुण चतुर्वेदी वकीलों से मिले और मांगा समर्थन

चतुर्वेदी का वकीलों के बीच जनसम्पर्क
जयपुर। प्रदेश के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री और सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने मंगलवार को जनसम्पर्क के क्रम में वकीलों से भी मुलाकात की। वकीलों से व्यक्तिगत चर्चा में खासा उत्साह दिखाई दिया। डॉ0 चतुर्वेदी ने  वकील से अपनत्व के साथ बात करते हुए कुशलक्षेम भी पूछी।

डॉ चतुर्वेदी ने मंगलवार को सुबह वार्ड 25 बनीपार्क, राम मंदिर, सुमित्रा पथ, दुर्गा मार्ग, कैलाश मार्ग, घीया मार्ग, गंगा पथ, देवी मार्ग, कबीर मार्ग तथा आसपास के क्षेत्र में संपर्क किया। डॉ. चतुर्वेदी ने दोपहर पश्चात वार्ड 31 के कार्यालय का उद्घाटन किया। 

जनसंपर्क के दौरान पार्षद निर्मला शर्मा, पुष्कर दत्त शर्मा, रामसिंह राठौड़, आशीष बागड़ा, पवन शर्मा, विजय अग्रवाल, सुभाष व्यास, विनोद यादव, राकेश गुर्जर, दीपेश शर्मा, मुरारी लाल खण्डेलवाल, श्याम खण्डेलवाल, हरिप्रकाश तोतला, राजकुमार सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ थे। 

भाजपा के राजस्थान गौरव संकल्प-2018

घोषणापत्र में बड़े वादे 250 करोड़ के किसान का ग्रामीण स्टार्ट अप फंड ।  प्रत्येक जिले में बनाया जाएगा योग भवन । किसानों के लिए ऋण राहत आयोग । 6100 करोड़ से जवाई बांध में पानी । शिक्षित बेरोजगारों को 5000 बेरोजगारी भत्ता । हर साल 30,000 सरकारी नौकरी।50 लाख नौकरी। अरब सागर से पानी लाएंगे। भगवान परशुराम बोर्ड बनाया जाएगा। घुमंतू जाति बोर्ड।
 जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और प्रकाश जावड़ेकर मौजूद रहे। बीजेपी ने घोषणापत्र में महिलाओं, छात्रों और किसानों का खास ख्याल रखा है। घोषणापत्र में कहा गया है कि बेरोजगारों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। हर जिले में योग भवन बनाए जाएंगे। किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है।

वसुंधरा राजे ने पिछले पांच साल के कामकाजों को गिनाते हुए कहा कि हमने 95 प्रतिशत वादों को पूरा किया है। हमने छात्राओं को स्कूटी दी। भामाशाह योजना के तहत पांच करोड़ लोगों को फायदा मिला। 
 राजस्थान गौरव संकल्प पत्र की मुख्य बातें ।


1 किसानों की आय दोगुनी करने हेतु फसलों के लागत का डेढ़ गुना भाव मिलना सुनिश्चित करने की दृष्टि से राज्य में एम.एस.पी खरीद की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और सुदृढ़ किया जायेगा।

2 किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु कृषि केन्द्रित 250 करोड़ रूपये का ग्रामीण स्टार्ट-अप फण्ड स्थापित किया जायेगा।3. सहकारी कृषि ऋण के विस्तार हेतु नये सदस्यों को ऋण देने के लिए अभियान चलाया जाकर 1 लाख करोड़ रूपये के सहकारी ऋण 5 वर्ष में प्रदान किए जाएंगे।
4 ऋण राहत आयोग की बेंच प्रत्येक संभाग में स्थापित कर क्रियाशील की जायेगी।

5. सिंचाई व पेयजल के लिए 13 जिलों को जोड़ने वाली 37 हजार करोड़ रूपये लागत की ईस्टर्न राजस्थान केनाल परियोजना से वंचित गांवों को यमुना नदी से जोडने हेतु केन्द्रीय जल आयोग के समक्ष प्रस्तुत डीपीआर का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण किया जायेगा। इससे राज्य के 26 बांधों में जल आपूर्ति की जावेगी जिससे इन बांधों के लगभग 80000 हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा में सुधार किये जाने के साथ-साथ 2 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में नवीन सिंचाई सुविधा सृजित होगी।
6. 6060 करोड़ रूपये की लागत की परियोजना के द्वारा जंवाई बांध में पानी की कमी की पूर्ति हेतु साबरमती बेसिन की वाकल, साबरमती, सेई व पामेरी नदियों के अधिशेष पानी (181 MCM) को अपवर्तन कर जंवाई बांध में डाला जायेगा ।
7. प्रत्येक जिले में योग भवन का निर्माण किया जायेगा।
8. सेना भर्ती शिविरों की नियत तिथि से 3 माह पूर्व युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिये प्रत्येक उप-खण्ड पर प्रशिक्षण केन्द्र खोले जायेंगे।

9. शिक्षित युवाओं को रोजगारोन्मुख करने व रोजगार मिलने तक संयोजित करने की सामाजिक जिम्मेदारी लेते हुऐ 21 वर्ष से अधिक के शिक्षित बेरोजगारों को निर्धारित मापदण्डों के अन्तर्गत अधिकतम 5 हजार रूपये प्रतिमाह तक का बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा।

10. सरकारी क्षेत्र में प्रतिवर्ष लगभग 30 हजार सरकारी नौकरी देने के साथ-साथ आगामी 5 वर्ष में स्वरोजगार एवं निजी क्षेत्र में 50 लाख रोजगार के अवसर सृजित किये जाएंगे।
11. ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार गारण्टी ;नरेगा की तर्ज पर शहरी रोजगार गारण्टी कानून बनाया जाएगा।12. अरब सागर के पानी को गुजरात होते हुए सांचौर व जालौर तक लाकर कृत्रिम इनलैण्ड पोर्ट बनाए जाने की योजना को मूर्त रूप देने का प्रयास किया जाएगा।
13. सभी जिलों का आपस में जोड़ने के लिये 4 लेन का ‘‘राजस्थान माला” हाईवे चरणबद्ध रूप से बनाया जाएगा। 250 से अधिक आबादी के 100 प्रतिशत गांवों/बस्तियों को सड़क सम्पर्क से जोड़ा जायेगा।
14. वर्तमान में प्रदेश की दो-तिहाई आबादी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ ले रही है। इस दिशा में प्रभावी कदम उठाते हुए Universal Health Insurance दिशा में कारगर कदम उठाए जाएंगे।
15. सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों को 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा से जोड़ा जाएगा।
16. विभिन्न स्रोतों से अर्जित आय एवं सहायता को शामिल करते हुए Universal Basic Income की अवधारणा को साकार करने की दिशा में कारगर कदम उठाने हेतु एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया जाएगा।
17. प्रदेश सरकार की योजनाओं, नीति निर्माण व उनके क्रियान्वयन में हैप्पीनेस इन्डेक्स (Happiness Index) को एक पैरामीटर के रूप में लिया जायेगा।

प्रदेश में निम्न बोर्ड का गठन किया जायेगा

1. योग बोर्ड
2. भगवान परशुराम बोर्ड
3.राजस्थान वैदिक स्टडीज बोर्ड
4 सिलाई कला बोर्ड
5. असंगठित श्रमिकों के कल्याण के लिए भी पृथक श्रम कल्याण बोर्ड राज्य गौचर विकास बोर्ड
6. मोक्ष मुक्तिधाम बोर्ड
7. स्वर्ण कला बोर्ड
8. रजत कला बोर्ड
9. काष्ठ कला बोर्ड10 .आर्थिक पिछड़ा वर्ग विकास आयोग
10 .घुमन्तु, अर्धघुमन्तु एवं विमुक्त जनजाति बोर्ड
11. शोध नियामक आयोग

सोमवार, 26 नवंबर 2018

डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने गली-गली में जाकर किया जाकर प्रचार

जयपुर। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डाॅ. अरूण चतुर्वेदी ने सोमवार को सुबह शांतिनगर वार्ड 27, गोविन्द बाजार, हसनपुरा-सी, राॅय काॅलोनी, वेद मार्ग तथा आसपास की काॅलोनियों में जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान स्थानीय निवासियों में उत्साह देखने को मिला।


वहीं शाम को डाॅ. चतुर्वेदी ने अशोकपुरा, श्यामनगर, वार्ड 29 में भी जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान मण्डल अध्यक्ष रामसिंह राठौड, दीपेश शर्मा, गोपाल बबेरवाल, सुरेश शर्मा, जगदीश सैनी, हरजी राणा तथा रामनाथ सहित अनेक कार्यकर्ता डाॅ. अरूण चतुर्वेदी के साथ थे।

कांग्रेस ने किया था देश की सुरक्षा के साथ समझौता

जयपुर । केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आरोप लगाया है कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने देश की सुरक्षा के साथ समझौता किया था, इसके चलते उनके दस साल के कार्यकाल में 50 बम विस्फोट जैसी आतंकी घटनाएं हुई और 1400 लोगों को अपनी हाथ से जान धोना पड़ा। 

भाजपा के जयपुर में मीडिया सेंटर में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार सिर्फ हिन्दुओं को आतंकवाद के लिए जिम्मेदार ठहराने में लगी हुई थी और हिन्दू आतंकवाद के नाम की परिभाषा गढ़ दी थी। लेकिन अब मोदी सरकार के साढ़े चार के कार्यकाल में एक भी आतंकी हमला नहीं हुआ, ना ही कोई बम विस्फोट जैसी घटनाएं हुई है।

जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं ने मुंबई के आतंकी हमले के दस साल पूरे होने के मौके पर एक शब्द भी नहीं बोला है।वहीं राममंदिर के मुद्दे पर शिवसेना को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अब शिवसेना लाइन पर आ गई है।
उन्होंने कहा कि चाहे राममंदिर का मुद्दा हो, या जाति का मुद्दा, यह मुद्दा कांग्रेसी नेता उठा रहे है, भाजपा को तो जवाब देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ राजस्थान विधानसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ रही है।

विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का विशिष्टताओं से भरा संविधान




आज संविधान दिवस पर विशेष । आज ही के दिन, 26 नवंबर, 1949 को भारत गणराज्य का संविधान तैयार हुआ था। आंबेडकरवादी और बौद्ध मतावलंबी पिछले कई दशकों से इस तिथि को संविधान दिवस मनाते रहे हैं। नरेंद्र मोदी सरकार ने पहली बार 2015 में इसे सरकारी तौर पर मनाने का फैसला किया। वह साल संविधान सभा की निर्मात्री समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव आंबेडकर का 125वां जयंती वर्ष था। संविधान दिवस मनाने का मकसद नागरिकों को संविधान के प्रति सचेत करना, समाज में संविधान के महत्व का प्रसार करना तथा डॉ भीमराव आंबेडकर के इस योगदान एवं उनके आदर्शों-विचारों का स्मरण करना है। 


सेंट्रल लाइब्रेरी में सुरक्षित है संविधान ।

भारतीय संविधान की इन बेशकीमती प्रतियों को बहुत ही करीने से संसद भवन की लाइब्रेरी के एक कोने में बने स्ट्रांग रूम में रखा गया है। इन्हें पढ़ने की इजाजत किसी को नहीं है. संविधान की ये प्रतियां कभी खराब न हो पाये, इसके लिए इसे हीलियम भरे केस में सुरक्षित रखा गया है. हीलियम एक अक्रिय गैस है, जो पन्नों को वातावरण के साथ रासायनिक प्रतिक्रिया करने से रोकता है। यही कारण है कि आज भी हमारे देश की धरोहर हमारे पास सुरक्षित और मूल अवस्था में हैं।



संविधान पर सबसे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू ने हस्ताक्षर किये। हालांकि, कायदे से संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद को हस्ताक्षर करने चाहिए थे। 

इससे पहले संविधान के पारित होते ही काफी देर तक वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारों से केंद्रीय कक्ष गूंजता रहा था। इसके बाद पूर्णिमा बनर्जी ने राष्ट्रगान गाया था। जब वह गा रही थीं, तब वहां बैठीं अनेक हस्तियों की आंखें भींग गयी थीं। पूर्णिमा जी स्वाधीनता सेनानी अरुणा आसफ अली की बहन थी। संविधान लागू होने के दो दिन पहले, 24 जनवरी, 1950 को तीनों प्रतियों पर संविधान सभा के सभी 308 सदस्यों ने हस्ताक्षर किये थे।


नेहरूजी के आग्रह पर नंदलाल बोस ने 22 भागों में 22 चित्र बनाये ।

नेहरू जी ने प्रख्यात चित्रकार नंदलाल बोस से भारतीय संविधान की मूल प्रति को अपनी चित्रकारी से सजाने का आग्रह किया था। 221 पेज के इस दस्तावेज के हर पन्नों पर तो चित्र बनाना संभव नहीं था। लिहाजा, नंदलाल जी ने संविधान के हर भाग की शुरुआत में 8-13 इंच के चित्र बनाये। संविधान में कुल 22 भाग हैं। 


इस तरह उन्हें भारतीय संविधान की इस मूल प्रति को अपने 22 चित्रों से सजाने का मौका मिला। इन 22 चित्रों को बनाने में चार साल लगे। इस काम के लिए उन्हें 21,000 रुपये मेहनताना दिया गया। नंदलाल बोस का जन्म 3 दिसंबर, 1882 में बिहार के मुंगेर जिले के हवेलीखड़गपुर में हुआ। उनके पिता पूर्णचंद्र बोस ऑर्किटेक्ट तथा महाराजा दरभंगा की रियासत के मैनेजर थे। 1922 से 1951 तक नंदलाल बोस शांति निकेतन के कला-भवन के प्रधानाध्यापक रहे. नंदलाल बोस की मुलाकात पंडित नेहरू से शांति निकेतन में ही हुई थी।


रास बिहारी और वीके वैद्य ने लिखी संविधान की प्रति ।

1400 पन्नों की इस प्रति को अंग्रेजी में रास बिहारी ने बेहद सुंदर तरीके से लिखा, जबकि हिंदी की लिखावट वीके वैद्य की है। बदरुद्दीन तैयबजी ने ही अनेक लोगों की लिखावट देखने के बाद इन दोनों को यह महान दायित्व सौंपा था। इन दोनों ने मात्र एक हफ्ते में संविधान को लिखा था।

तीन प्रतियां बनवायी गयी थीं संविधान की ।

संविधान की तीन प्रतियां बनवायी गयी थीं, जिनमें से दो को नंदलाल बोस और राम मनोहर सिन्हा द्वारा सुसज्जित पन्नों पर प्रेम बिहारी रायाजादा ने, एक हिंदी और दूसरी अंग्रेजी में तैयार की, जबकि तीसरी कॉपी जो अंग्रेजी में है, उसे देहरादून में छपवाया गया।


16 इंच चौड़ी है संविधान की मूल पांडुलिपि।
22 इंच लंबे चर्मपत्र शीटों पर लिखी गयी।
251 पृष्ठ शामिल थे पांडुलिपि में।


हस्तलिखित है मूल प्रति ।

किसी महान लेखक की दुर्लभ या कालजयी पुस्तक न होते हुए भी संविधान हमारे लिए बेहद खास है। इतना महत्वपूर्ण होते हुए भी संविधान की मूल प्रति हस्तलिखित है। इसकी पहली दो प्रतियां हिंदी और अंग्रेजी में हैं।


संविधान की प्रस्तावना ।


हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी , धर्मनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को।

सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर 1949 ई (मिति मार्ग शीर्ष शुक्ल सप्तमी, संवत् दो हजार छह विक्रमी) को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।


संविधान निर्माण ।


2 वर्ष, 11 माह 18 दिन लगे थे।
26 नवंबर, 1949 को पूरा हुआ था।
26 जनवरी, 1950 को भारत गणराज्य का यह संविधान लागू हुआ था।



डेनमार्क ने भारत से पूरे सौ साल पहले, 5 जून 1849 को अपना संविधान स्वीकृत किया था। 5 जून 1953 को यहां का संविधान दूसरी बार तैयार किया गया। वहां भी संविधान दिवस मनाया जाता है। इस दिन को डेनमार्क के लोग पितृ दिवस के रूप में मनाते हैं। 


कैलीग्राफी के जरिये तैयार हुई थी संविधान की पहली प्रति ।

भारतीय संविधान की पहली प्रति के बारे में बहुत कम लोगों को ही पता है कि संविधान के सजे हुए जो फोटो हम देखते हैं, वह संविधान की पहली हस्तलिखित प्रति के फोटो हैं, जिन्हें कैलीग्राफी के जरिये तैयार किया गया था। इसे दिल्ली निवासी प्रेम बिहारी रायजादा ने तैयार किया था।

पंडित नेहरू ने किया था निवेदन रायजादा ने रखी थी अनोखी शर्त ।

26 नवंबर, 1949 को जब संविधान का पहला ड्राफ्ट तैयार हो गया, तब तय हुआ कि संविधान की पहली प्रति को कैलीग्राफी की खूबसूरत कला में सहेजा जाये। पंडित नेहरू ने प्रेम बिहारी रायजादा से खूबसूरत लिखावट में इटैलिक अक्षरों में संविधान की प्रति लिखने का अनुरोध किया. सक्सेना कायस्थ परिवार में जन्मे प्रेम बिहारी रायजादा का पारिवारिक कार्य कैलीग्राफी था। उन्होंने अपनी एक शर्त रख दी।


उन्होंने पंडित नेहरू से कहा कि संविधान के हर पृष्ठ पर मैं अपना नाम लिखूंगा और अंतिम पृष्ठ पर मैं अपने दादाजी का भी नाम लिखूंगा। प्रेम बिहारी रायजादा की इस शर्त पर तत्कालीन सरकार ने विचार किया और यह शर्त मान ली गयी।


सरकार ने जैसे ही रायजादा की शर्त मानी, रायजादा ने काम करना शुरू कर दिया। सरकार ने जब रायजादा से इसके लिए मेहनताना के बारे में पूछा, तो उनका जवाब बड़ा गंभीर था।उन्होंने कहा, मुझे एक भी पैसा नहीं चाहिए। 

भगवान की कृपा से मेरे पास सबकुछ है और मैं अपने जीवन से काफी खुश हूं। जब प्रेम बिहारी रायजादा ने कैलीग्राफी के जरिये भावी भारत की वैधानिक संहिता को तैयार करने का काम स्वीकार कर लिया, तो उन्हें संविधान सभा के भवन में ही एक हॉल दे दिया गया, जहां उन्होंने छह महीने में यह कार्य पूरा किया।


संशोधन, जिसने जनतंत्र को दी मजबूती ।

भारतीय संविधान में अब तक 101 बार संशोधन हुए हैं। इनके जरिये जनतंत्र और शासन प्रणाली को सामयिक जरूरतों के मुताबिक मजबूती प्रदान की गयी।

पहला संशोधन-1951: स्वतंत्रता, समानता एवं संपत्ति से संबंधित मौलिक अधिकारों को लागू करने के संबंधी व्यावहारिक कठिनाइयों का निराकरण। संविधान में नौवीं अनुसूची जोड़ी गयी। सातवां संशोधन-1956 : भाषायी आधार पर राज्यों का पुनर्गठन।


42वां संशोधन-1976 : बेहद महत्वपूर्ण संशोधन। संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष एवं एकता और अखंडता शब्द जोड़े गये. नीति निर्देशक सिद्धांतों की मूल अधिकारों पर सर्वोच्चता, संविधान को न्यायिक परीक्षण से मुक्त करने और विधानसभाओं एवं लोकसभा की सीटों की संख्या को 2000 तक स्थिर करने का प्रावधान किया गया। 

44वां संशोधन-1978 : राष्ट्रीय आपात स्थिति लागू करने के लिए आंतरिक अशांति के स्थान पर सैन्य विद्रोह का आधार रखा गया एवं आपात स्थिति संबंधी अन्य प्रावधानों में परिवर्तन लाया गया, जिससे उनका दुरुपयोग न हो। 

प्रमुख संविधान निर्मात्री समितियों के अध्यक्ष।

जवाहर लाल नेहरू ।


संघ शक्ति समिति, संविधान समिति एवं राज्यों के लिए समिति ।

सरदार पटेल ।

रियासतों से परामर्श, मौलिक अधिकार, अल्पसंख्यक व प्रांतीय संविधान

जेबी कृपलानी ।

मौलिक अधिकारों पर उपसमिति, झंडा समिति ।

डॉ राजेंद्र प्रसाद ।

प्रक्रिया नियम समिति (संचालन)

अल्लादी कृष्णा स्वामी अय्यर ।

प्रारूप संविधान का परीक्षण करने वाली समिति ।

डॉ भीमराव आंबेडकर ।

प्रारूप समिति एवं मसौदा समिति।

ये थे प्रारूप समिति के सात सदस्य : डॉ बीआर आंबेडकर, अल्लादी कृष्णा स्वामी अयंगर, एन गोपाल स्वामी अयंगर, कन्हैयालाल माणिक्यलाल मुंशी, एन माधवराज (बीएल मित्तल के स्थान पर आये), टीटी कृष्णामाचारी (डीपी खेतान के स्थान पर आये), मोहम्मद सादुल्ला

राम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा नहीं लाएगी अध्यादेश: अमित शाह

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर चल रहे विवाद पर भाजपा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी अदालत के फैसले का इंतज़ार करेगी और शीतकालीन सत्र में कोई अध्यादेश या बिल नहीं लाएगी।
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर चल रहे विवाद के बीच भाजपा अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी इस मामले में अदालत की सुनवाई का इंतज़ार करेगी। शाह ने कहा है कि उनकी पार्टी शीतकालीन सत्र में राम मंदिर निर्माण के लिए कोई बिल या अध्यादेश नहीं लाएगी बल्कि सुप्रीम कोर्ट में चल रही जनवरी के सुनवाई का इंतज़ार करेगी।

 शाह ने भरोसा जताया है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला मंदिर के पक्ष में होगा और उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये मामला नौ सालों से क्यों लंबित पड़ा था।

अमित शाह ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण उनकी पार्टी की प्रतिबद्धता है। वो आगे कहते हैं, ‘यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और हमें इसकी सुनवाई के लिए जनवरी तक इंतजार करना चाहिए। हालांकि यह भी समझना चाहिए कि यह मामला 9 सालों से लंबित है और अभी भी कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मांग की थी कि सुनवाई 2019 के चुनावों के बाद होनी चाहिए।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा, ‘क्या कपिल सिब्बल बिना राहुल गांधी के इजाज़त के सुनवाई को टालने के लिए याचिका दायर कर रहे हैं।

शाह ने कहा कि भाजपा आगे सुनवाई का इंतज़ार करेगी, जो 22 जनवरी को होनी है। उन्होंने यह भी कहा, ‘ये अदालत का मामला है, हमारे हाथ में कुछ नहीं है। हमारे हाथ में होता तो मंदिर पहले ही बन गया होता।

 अयोध्या में धर्मसभा कर हिंदू संगठनों और संतों ने सरकार को मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाने की मांग की है।

 शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या पहुंचे। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने मंदिर निर्माण का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया।

अयोध्या में लगे शिवसेना के पोस्टर बैनर में कहा गया है, ‘पहले मंदिर फिर सरकार

प्रदेश में 20 लाख से ज्यादा युवा करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल

प्रदेश में सबसे ज्यादा जयपुर जिले में 1 लाख 79 हजार 641 युवा मतदाता हैं
        
जयपुर । राजस्थान आम चुनाव-2018 में 18 से 19 वर्ष की उम्र के 20 लाख से ज्यादा युवा अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। प्रदेश में सबसे ज्यादा जयपुर जिले में 1 लाख 79 हजार 641 युवा मतदाता हैं, वहीं प्रतापगढ़ जिले में सबसे कम 19 हजार एक युवा मतदाता हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी  आनंद कुमार ने बताया कि 28 सितंबर को मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने का एक और मौका दिया गया था। इसके तहत नामांकन दाखिल करने से 10 दिन पूर्व (9 नवंबर) तक नाम जोड़ने का अवसर दिया गया। अब प्रदेश में 4 करोड़ 76 लाख 72 हजार 871 हजार कुल मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

 इसमें 2 करोड़ 48 लाख 46 हजार 295 पुरुष मतदाता और 2 करोड़ 28 लाख 26 हजार 329 महिला मतदाता हैं, जबकि 238 ट्रांसजेंडर मतदाता हैें। प्रदेश के कुल मतदाताओं में 18 से 19 वर्ष की आयु के 20 लाख 29 हजार 680 युवा शामिल हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रमों के सफल संचालन से युवाओं में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के प्रति उत्साह बढ़ा है।

 कुमार ने बताया कि अजमेर में 76 हजार 647, अलवर में 1 लाख 5 हजार 978, बांसवाड़ा में 53 हजार 562, बारां में 49 हजार 142, बाड़मेर में 70 हजार 747, भरतपुर में 88 हजार 310, भीलवाड़ा में 89 हजार 207, बीकानेर में 59 हजार 425, बूंदी में 36 हजार 409, चित्तौडगढ़ में 47 हजार 719, चूरू में 66 हजार 508, दौसा में 52 हजार 591, धौलपुर में 54 हजार 61, डूंगरपुर में 37 हजार 635, श्रीगंगानगर में 49 हजार 885 और हनुमानगढ़ में 49 हजार 825 युवा मतदाताओं ने अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाए।

इसी तरह जयपुर जिले में सर्वाधिक 1 लाख 79 हजार 641, जैसलमेर में 21 हजार 26, जालौर में 46 हजार 9, झालावाड़ में 43 हजार 386, झुंझनूं में 71 हजार 219, जोधपुर में 90 हजार 363, करौली में 55 हजार 299, कोटा में 60 हजार 481, नागौर में 93 हजार 737, पाली में 57 हजार 929, प्रतापगढ़ में 19 हजार 1, राजसमंद में 33 हजार 587, सवाई माधोपुर में 37 हजार 169, सीकर में 78 हजार 649, सिरोही में 25 हजार 152, टोंक में 39 हजार 121 और उदयपुर मंे 90 हजार 260 युवा मतदाताओं ने अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाए। 

‘राजनीतिक नौटंकी' बंद करें पीएम मोदी : शिवसेना

राम मंदिर पर बोली शिवसेना
 कांग्रेस के कंधों पर बंदूक रखकर ‘राजनीतिक नौटंकी' बंद करें पीएम मोदी
शिवसेना ने सोमवार को आरोप लगाया कि ‘राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी' के कारण अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में देरी हो रही है और इस मसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस के कंधों पर बंदूक रख कर ‘राजनीतिक नौटंकी' करनी बंद करनी चाहिए। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी के ‘56 इंच का सीना' संबंधी टिप्पणी के लिए उन्हें आड़े हाथ लेते हुए शिवसेना ने कहा कि कांग्रेस में राम मंदिर बनाने का साहस नहीं था, इसलिए उसे सत्ता से बाहर कर दिया गया और ‘56 इंच का सीना' रखने वाले एक व्यक्ति को प्रशासन की चाभी दी गयी। 


पार्टी के मुखपत्र ‘सामना' के एक संपादकीय में कहा गया है कि इसके बावजूद अगर आप कांग्रेस को पानी, भूमि और वायु में देख रहे हैं, तो एक बार फिर लोगों को आपके सीने की नाप लेनी होगी। अगर राम लगातार ‘वनवास' में रहेंगे, तब आप अपनी राजनीतिक ‘नौटंकी' बंद करें. 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान का मुकाबला करने के लिए ‘56 इंच का सीना' चाहिए।


कांग्रेस पर अदालत की प्रक्रिया में अवरोध उत्पन्न करने के प्रधानमंत्री के आरोप पर शिवसेना ने कहा कि मोदी को गांधी परिवार और कांग्रेस के खिलाफ आरोप लगाना बंद करना चाहिए। इस तरह की रुकावटें तथा मुसीबतों का पहाड़ा पढ़ने के लिए आपको सत्ता नहीं सौंपी गयी है। राम मंदिर में कांग्रेस और उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की ओर से रुकावटें थीं, इसीलिए तो लोगों ने उन्हें सत्ता से बेदखल कर भाजपा को सत्ता में लाया। इसलिए अब कांग्रेस पर ठीकरा फोड़ना बंद करें। 


इसमें कहा गया है कि कांग्रेस के विरोध के बावजूद क्या नोटबंदी नहीं हुई? कांग्रेस की ओर से रुकावट के बावजूद क्या जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती (पीडीपी) के साथ आपने सरकार नहीं बनाई? तब राम मंदिर के निर्माण में अवरोध क्यों? भाजपा के दावों का विरोध करते हुए शिवसेना ने दावा किया कांग्रेस नहीं, बल्कि मंदिर के निर्माण में ‘राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी' सबसे बड़ा अवरोध है। शिवसेना केन्द्र और राज्य में भाजपा की सहयोगी है।

मैंने कभी एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

चुनावी रैली में नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, मैं नामदार नहीं कामदार हूं, कभी छुट्टी नहीं ली और ना सात दिन के लिए कहीं खो गया ।
जयपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भीलवाड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा भारत 26/11 के हमले को कभी भूलेगा नहीं। कानून अपना काम करके रहेगा, इस हमले के साजिशकर्ता इस बात को जान लें। आज 26/11 की बरसी पर प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में यह बात कही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का हक है, लेकिन हिंसा के लिए यहां कोई जगह नहीं होती है। हम आतंकवाद को उसी की भाषा में जवाब देंगे। आज देश में आतंकी और नक्सली लोगों को डरा रहे हैं, लेकिन आम जनता का विश्वास संविधान और देश की सरकार पर है। आज संविधान दिवस के मौके पर बाबा साहब के प्रयासों को भी नमन करने की जरूरत है। 

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये राजस्थान की धरती है, ये वीरों की धरती है और भीलवाड़ा पर कितने ही संकट आए लेकिन भीलवाड़ा ने कभी भी राणा प्रताप का साथ नहीं छोड़ा।


उन्होंने कहा कि इस बार राजस्थान ने ठान ली है कि राजस्थान में फिर एक बार भाजपा सरकार बनाकर रहेंगे। विकास की यात्रा को एक और ताकत देंगे और नया इतिहास लिखेंगे।

रैली में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में जातिवाद का जहर फैला रही है। कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं हैं, इसलिए वह जाति पूछ रहे हैं? यह नामदार पार्टी है, इसलिए नाम पूछ रही है। लेकिन मोदी की सरकार कामदार है, इसलिए वह अपने काम का हिसाब देती है। लेकिन नामदार पार्टियां हिसाब नहीं देती हैं।
मैंने कभी एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली, ना कभी सात दिन के लिए कहीं खो गया। यह सब नामदार पार्टियों के नामदार नेता करते हैं। मैं तो हर पल का हिसाब देने को तैयार हूं।

मतदान के लिए फोटो पहचान पत्र के अलावा वैकल्पिक दस्तावेज भी मान्य

जयपुर । भारत निर्वाचन आयोग ने 7 दिसंबर को राज्य की 200 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए मतदाता फोटो पहचान पत्र के साथ कुछ अन्य वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों को भी मान्यता दी है।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि राज्य में 07 दिसंबर को मतदान होगा। ऐसे में मतदान के लिए मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाता को मतदान से पहले अपनी पहचान स्थापित करने के लिए सामान्यतः निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाने की बाध्यता होती है। यदि मतदाता किसी कारणवश यह पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है तो उसे वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज के रूप में मान्य दस्तावेजों में से किसी एक को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

कुमार ने बताया कि मतदाता को अपनी पहचान के लिए पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, राज्य या केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैकों या डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पेन कार्ड, आरजीआई एवं एन.पी.आर द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी फोटो मतदाता पर्ची, विधायकों, सांसदों को जारी किए सरकारी पहचान पत्र, आधार कार्ड दिखाने होंगे।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा पंजीकृत मतदाताओं को घर-घर जाकर फोटोयुक्त मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है। इसके बावजूद यदि किसी मतदाता तक फोटोयुक्त पर्ची नहीं पहुंची हो तो वह जिला निवार्चन अधिकारी या निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी से संपर्क कर प्राप्त कर सकता है।

कुमार ने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र में लेखनी तथा वर्तनी की अशुद्धि आदि को नजरअन्दाज किया जाएगा बशर्ते कि मतदाता की पहचान एपिक कार्ड से सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि कोई मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदर्शित करता है, जो कि किसी अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी किया गया है, ऐसे ईपीआईसी भी पहचान स्थापित करने के लिए स्वीकृत किए जाएंगे, बशर्ते कि निर्वाचक का नाम जहां वह मतदान करने आया है, उस मतदान स्थल से संबंधित मतदाता सूची में उपलब्ध होना चाहिए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि मतदाता सूची, फोटो पहचान पत्र, फोटो मतदाता पर्ची में मतदाता की फोटो मेल नहीं करती है तो मतदाता की पहचान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता को निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त किसी एक वैकल्पिक फोटो दस्तावेज भी प्रस्तुत करना होगा।

रविवार, 25 नवंबर 2018

डॉ. अरूण चतुर्वेदी का विभिन्न स्थानोँ पर हुआ स्वागत

जयपुर। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने रविवार को सुबह वार्ड 27 शांति नगर के विभिन्न क्षेत्रो में जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान स्थानीय निवासियों ने विभिन्न स्थानो पर डॉ. चतुर्वेदी का भव्य स्वागत किया।
इसके बाद डॉ. चतुर्वेदी ने सिंधी कॉलोनी वार्ड 25, श्याम नगर, विवेक विहार वार्ड-29, में भी जनसम्पर्क किया।


जनसम्पर्क के दौरान पार्षद निर्मला शर्मा, पार्षद श्रीमती शारदा विजयवर्गीय, मण्डल अध्यक्ष रामसिंह राठौड, मण्डल अध्यक्ष पुष्कर दत्त शर्मा, आशीष बागडा, विजय अग्रवाल, सुभाष व्यास, राकेश गुर्जर, दीपेश शर्मा, मुरारीलाल खण्डेलवाल, पवन शर्मा, प्रमोद झां सहित अनेक कार्यकर्ता डॉ. अरूण चतुर्वेदी के साथ थे।

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में चुनावी बिगुल बज चुका

हमेशा विवादों में रहा आरसीए
जयपुर । राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में चुनावी बिगुल बज चुका है और चुनावों की तारीख की घोषणा कर दी गई है। आरसीए की एडहॉक कमेटी ने रविवार को एक प्रेस वार्ता कर बताया कि आरसीए में 17 दिसंबर को चुनाव होंगे। इस बार 33 जिला संघ नहीं बल्कि 35 वोटर्स अपना मत डाल आरसीए का भविष्य तय करेंगे।

इस बार राजस्थान के दो अंतरराष्ट्रीय खिलाडियों को भी वोट डालने का अधिकार दिया गया है। ये वो खिलाड़ी हैं, जो सन्यास ले चुके हैं। इनमें सलीम दुर्रानी और गगन खोड़ा शामिल हैं। अगर चाहे तो ये खिलाडी चुनाव भी लड़ सकते है। दरअसल, ये चुनाव लोढा कमेटी के अनुसार करवाए जा रहे हैं। चुनाव को लेकर नोटिस जारी कर दिया गया है। 

इस तरह रहेगा चुनावी कार्यक्रम ।

1    6 पोस्टों को लेकर होंगे आरसीए के चुनाव ।
2    30 नवंबर तक की जा सकेगी वोटर लिस्ट पर आपत्तियां ।
3    6 दिसंबर को अंतिम वोटर लिस्ट की जाएगी जारी ।
4    12 से 14 दिसंबर तक किए जाएंगे नामांकन ।
5    15 दिसंबर को नामांकन की जाएगी स्क्रूटनी ।
6    16 दिसंबर शाम 5 बजे तक नामांकन लिए जा सकेंगे वापस ।
7    17 दिसंबर को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी वोटिंग ।
8    वोटिंग के तुरंत बाद परिणाम किए जाएंगे जारी ।

हमेशा विवादों में रहा आरसीए ।

आरसीए कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरी तरह से विवादों में रहा है। जहां शुरूआत से ही ललित मोदी गुट और सीपी जोशी गुट की लड़ाई कोर्ट तक पहुंची. जिसके बाद सितम्बर महीने में कार्यकारिणी को भंग करते हुए एडहॉक कमेटी का गठन किया गया था।

कांग्रेस सिर्फ मजहब की बातें करती है - भाजपा , प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी

जयपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस क्लब में चाय पर चर्चा कार्यक्रम में पत्रकारों से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के नेताओं पर कई मसलों को लेकर तंज कसा।  उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर संत समाज और श्री राम जन्मभूमि न्यास बनाएगा, भाजपा तो सिर्फ राम मंदिर के लिए संकल्पबद्ध है।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राजस्थान में सीएम के फेस कांग्रेस में कितने भी करना हो भाजपा को इस से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने दोनों ने अपने टिकट की घोषणा स्वयं की थी, लेकिन हमें इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि उनकी पार्टी में कितने दावेदार हैं।


 उन्होंने राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलामनबी आजाद पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा जाति महजब के आधार पर टिकट नहीं देती। उन्होंने कांग्रेस सिर्फ मजहब की बातें करती है। सुधांशु त्रिवेदी ने  कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का प्रश्न है, वहां पर भारतीय जनता पार्टी की हार्दिक इच्छा है जहां पर राम लला विराजमान है। मंदिर तो है। उसे भव्य स्वरूप देना है। 

 त्रिवेदी ने कहा कि अब देखिए वातावरण में कितना परिवर्तन आया है। जिस पार्टी के नेता ने कहते थे कथाकथित बाबरी मस्जिद बनवाएंगे,  वो मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं। मस्जिद का नाम भूल गए और वह अब हमसे पूछते हैं कि अध्यादेश कब लेकर आएंगे।

साथ ही मंदिर मसले लेकर उन्होंने समाजवार्टी पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि बाबरी मस्जिद दोबारा बनवाएंगे। उनके पुत्र अखिलेश यादव ने कहा कि कृष्ण भगवान का मंदिर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण संत समाज और श्री राम जन्मभूमि न्यास करेगी। भारतीय जनता पार्टी पार्टी के रूप में संकल्प बद्ध है और सरकार के रूप में उस मार्ग में आने वाले अवरोधों को समाप्त करने का प्रयास करेगी। 


सुधांशु त्रिवेदी की मानें तो राजस्थान में कांग्रेस दुष्प्रचार कर रही है। वसुंधरा जी की सरकार और नरेंद्र मोदी की सरकार ने जो कार्य किए हैं, उनके बलबूते पर आश्वस्त हैं कि राजस्थान की जनता हमें समर्थन देगी। वहीं, जब सुंधाशु त्रिवेद्दी से सचिन पायलट के सामने युनूस खान के बारे मे उतारने के मामले पर पूछा गया तो बडे़ मजाकिया लहजे में बात को टाल दिया। 

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए छात्र जदयू के प्रत्याशी घोषित


पटना । जयपुर । छात्र जदयू ने पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।

 इसकी जानकारी देते हुए छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल व पटना विवि छात्र जदयू अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कोर कमिटि द्वारा हुए निर्णय के मुताबिक सेन्ट्रल पैनल में अध्यक्ष पद के लिए वाणिज्य महाविद्यालय के बी काॅम के छात्र मोहित प्रकाश, उपाध्यक्ष के लिए साइंस काॅलेज के छात्र आशीष पुस्कर, महासचिव पद के लिए पटना वीमेंस काॅलेज की बीएमसी द्वितीय वर्ष की छात्रा अदिति शाह, सचिव पद के लिए पटना ट्रेनिंग काॅलेज के छात्र अरविन्द कुमार चैधरी एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए पटना लाॅ काॅलेज के छात्र कुमार सत्यम का नाम तय हुआ है।

 दोनों नेता दावा कहा कि छात्र जदयू गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि के विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले कर्मठ एवं जुझारू छात्र को मौका दे रही है। छात्र जदयू परिवारवाद व किसी खास जाति संप्रदाय से उपर उठकर शिक्षाग्रहण करने वाले छात्र छात्राओं को राजनीति में आगे आने का मौका दे रही है।

 छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि छात्र जदयू के प्रत्याशी सोमबार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस मौके विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले हजारो छात्र मौजूद रहेंगे। इस मौके पर पूर्व पुसु अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज, चंदन सिंह, मनीष सिंह, अनुप्रिया, प्रदेश महासचिव अंबुज पटेल, रवि सिंह, अंकित तिवारी, मनीष यादव, शादाब आलम, अजीत कुमार, राज सिन्हा, अजय यादव, नीतीश पटेल, प्रशांत पटेल समेत कई छात्र मौजूद थे।

अगर 26/11 जैसा हमला दोबारा हुआ तो, छिड़ सकता है भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध : विशेषज्ञ

अमेरिकी विद्वानों, पूर्व राजदूतों और अधिकारियों ने चेताया है कि अगर भारत पर 26/11 जैसा हमला दोबारा हुआ तो भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ सकता है।



उन्होंने सोमवार को 2008 के मुंबई हमलों की दसवीं बरसी से पहले यह बात कही। पाकिस्तान के आंतकी संगठन लश्कर ए तैयबा के 10 आतंकवादियों के उस हमले में अमेरिकी नागरिकों समेत करीब 166 लोग मारे गए थे.पुलिस ने नौ आतंकियों को मार गिराया था, जबकि अजमल कसाब को गिरफ्तार कर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद फांसी पर लटका दिया गया था। मुंबई हमले को दस साल होने के बावजूद पाकिस्तान में इसके किसी भी संदिग्ध को अभी तक सजा नहीं मिली है, जो दिखाता है कि यह मामला कभी उसकी प्राथमिकता में नहीं रहा।

अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के पूर्व अधिकारी ब्रूस रीडल ने कहा, 26/11 हमले के पीड़ितों को अब भी हमले के सरगनों और पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के खिलाफ न्याय देखना बाकी है, लेकिन पाकिस्तान में ये नामुमकिन सा लगता है।

रिडेल का मानना है कि इस तरह के किसी दूसरे हमले का नतीजा दोनों देशों के बीच युद्ध हो सकता है। अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत और फिलहाल हडसन इंस्टिट्यूट में दक्षिण और मध्य एशिया के सीनियर फेलो और निदेशक हुसैन हक्कानी ने कहा कि अमेरिका-पाकिस्तान के रिश्तों में कड़वाहट के चलते भारत में एक और आतंकी हमला होने पर हालात को कैसे काबू किया जाएगा, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।

हक्कानी ने कहा कि पाकिस्तान को 26/11 हमलों के सरगनों के खिलाफ कार्रवाई का वादा निभाना चाहिए। हमलों के समय नेशनल सिक्योरिटी ऑफ द व्हाइट हाउस में दक्षिण एशिया के निदेशक रहे अनीश गोयल ने कहा कि उस वक्त भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात हमारी प्राथमिक चिंताओं में से एक थी, जिसमें हम रोकना चाहते थे। गोयल ने बताया कि उस वक्त तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर तुरंत कार्रवाई का काफी दबाव था। उस दौरान तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, विदेश मंत्री कोंडालीजा राइस ने ऐसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए कई प्रयास किये थे जिनमें भारत पाकिस्तान और अमेरिका के कई सहयोगियों को फोन कॉल करना भी शामिल है।

ओबामा प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगर उस तरह का एक और हमला हुआ तो इलाके में युद्ध की संभावनाएं तेजी से बढ़ जाएंगी। अधिकारी ने कहा कि मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सख्ती बरत रही है, जिसमें सर्जिकल स्ट्राइक किया जाना भी शामिल है।