शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

जयपुर शहर भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर CAA के पक्ष में करेंगे महाजनसंपर्क


जयपुर  । भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर के सभी कार्यकर्ता 2 फरवरी को अपने अपने बूथ पर CAA के समर्थन में लोगो से घर घर जाकर मिलेंगे और विपक्षी पार्टियों द्वारा CAA के लिए फैलाये जा रहे भ्रम को दूर करेंगे । 

भाजपा जयपुर शहर के अध्यक्ष सुनील कोठारी ने बताया कि पार्टी की और से CAA के समर्थन में जयपुर में चलाए जा रहे अभियान में यह अब तक सबसे बड़ा अभियान होगा जिसमें सभी कार्यकर्ता प्रातः 9.30 बजे से लेकर 11.30 बजे तक अपने अपने बूथ पर टोली बनाकर एक एक घर मे जाएंगे तथा CAA के बारे में जो भी भ्रातियां विपक्षी पार्टियों द्वारा देश मे फैलाये जाकर अराजकता का माहौल पैदा किया जा रहा है उसे दूर करेंगे । कार्यकर्ता नागरिकों से संपर्क कर यह बताएंगे कि इस कानून से भारत मे रहने वाले किसी जाति , समुदाय या धर्म के व्यक्ति से कोई वास्ता नही है बल्कि यह कानून पाकिस्तान  , बांग्लादेश, और अफगानिस्तान में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित किये गए वहां के विस्थापित अल्पसंख्यको को जो बहुत समय से भारत मे शरण लिए हुए है उन्हें भारत की नागरिकता देने का कानून है । यह कानून नागरिकता देने का कानून है ना कि किसी की नागरिकता लेने का ।


इस अभियान के संयोजक  पुनीत कर्णावट ने बताया कि जयपुर शहर के सभी कार्यकर्ता इस अभियान का हिस्सा बने इसके लिए पार्टी ने सभी मंडल अध्यक्षो के नेतृत्व में पिछले दिनों बूथ स्तर तक बैठके आयोजित कर सभी कार्यकर्ताओं को इस अभियान में हिस्सा लेने का आग्रह किया है । जयपुर शहर के लगभग 1500 बूथों पर एक साथ कल एक ही समय प्रातः 9.30 बजे से 11.30 बजे तक सभी  कार्यकर्ता लोगों से अधिक से अधिक घरों में जाकर जनसंपर्क करेंगे और इस दौरान CAA के समर्थन में 8866288662 पर मिस्ड कॉल भी करवायेंगे ।    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें