गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

आहोर के कुण्डली ग्राम में इस सत्र में विद्यालय शुरू - शिक्षा राज्य मंत्री

जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री  गोविन्द सिंह डोटासरा ने गुरूवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि आहोर विधानसभा क्षेत्र के राजस्व ग्राम कुण्डली में इसी सत्र से विद्यालय शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि राजस्व ग्राम अलावा बी, ग्राम अलावा सी से सटा हुआ है। यदि दोनों के बीच की दूरी एक किमी या अधिक होगी तथा 30 बच्चों के नियम को पूरा करेगा तो अलावा बी में भी विद्यालय खोल दिया जायेगा।

 डोटासरा प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। 
इससे पहले विधायक  छगनसिंह के मूूल प्रश्न के जवाब में  डोटासरा ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र आहोर में  दो राजस्व गांव कुण्डली तथा अलावा बी में प्राथमिक विद्यालय संचालित नहीं है। उन्होंने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुण्डली को डी-मर्ज करने के प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है। वर्तमान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय अलावा सी संचालित होने के कारण विद्यालय खोलने की आवश्यकता नहीं है। 

उन्होंने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय छापरिया नाड़ी, सारण बेरा देलदरी में कक्षा 1 से 5 का नामांकन मात्र  04 होने एवं अनार्थिक होने कारण राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देलदरी में मर्ज किया गया, जिसे पुनः खोले जाने संबंधी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें