जयपुर। प्रमुख शासन सचिव सहकारिता एवं कृषि नरेश पाल गंगवार ने बुधवार को यहा सहकार भवन में रजिस्ट्रार सहकारिता का पदभार संभाला। इस अवसर पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों को कहा कि प्रदेश की सभी सहकारी संस्थाओं को एक ही पोर्टल पर लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के साथ इस कार्य को अधिकारी पूर्ण रूप से सफल बनाने में जुट जाए।
गंगवार ने कहा कि बेहतर मॉनिटरिंग से ही सहकारी संस्थाओं के माध्यम से पात्र लोगों को पूर्ण लाभ दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक ही प्लेटफार्म सहकारी संस्थायें आने से एक यूनिक सिस्टम विकसित होगा। जिससे लोगों से धोखाधड़ी भी नही हो पाएगी तथा बेहतर मॉनिटरिंग भी संभव हो सकेगी। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को प्रशिक्षण के द्वारा इस कार्य को बेहतर बनाया जाए।
इस मौके पर गंगवार ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली। इस अवसर पर अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रथम) श्रीमती रश्मि गुप्ता (आईएएस), वित्तीय सलाहकार जुगल किशोर शर्मा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) जी. एल. स्वामी, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (मार्केटिंग) एम. पी. यादव, परियोजना निदेशक आईसीडीपी विद्याधर गोदारा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (मासंवि) श्रीमती शिल्पी पांडे, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (बैंकिंग) भोमाराम, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (मॉनिटरिंग) पंकज अग्रवाल, परियोजना निदेशक मदन लाल गुर्जर, संयुक्त रजिस्ट्रार (बैकिंग) पी. सी जाटव, संयुक्त रजिस्ट्रार (प्रशासन) श्रीमती सुरभि शर्मा, तकनीकी सहायक रजिस्ट्रार श्रीमती सोनल माथुर, संयुक्त रजिस्ट्रार (नियम) कुमार विवेकानंद, संयुक्त रजिस्ट्रार (विधि) संदीप खण्डेलवाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें