रविवार, 16 फ़रवरी 2020

घुसपैठियों को हिंदुस्तान से खदेड़ने की शुरुआत हो चुकी है - बजरंग दल

जयपुर। सरस्वती विद्या मंदिर जवाहर नगर जयपुर में चल रहे विश्व हिदू परिषद, बजरंग दल के तीन दिवसीय अधिवेशन का समापन रविवार को हुआ। राष्ट्रीय संयोजक सोहन सिंह सोलंकी ने कहा कि बजरंग दल देश, धर्म संस्कृति के रक्षार्थ समाज के युवाओं को संस्कारित करता है। उनके अंदर राष्ट्र के प्रति निष्ठा एवं भक्ति का भाव भरता है। 

देश के भटके हुए युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत कर देश की मुख्य धारा से जोड़ने के साथ राष्ट्र विरोधी ताकतों का डटकर मुकाबला करता है। अभी कुछ राजनीतिक दल नागरिकता संशोधन कानून को लेकर युवाओ को गुमराह कर रहे हैं। ऐसे राष्ट्र विरोधी दलों से युवाओं को सतर्क रहना चाहिए। कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर युवाओं को बजरंग दल से जोड़ने का कार्य करना चाहिए। बजरंग दल बलोपासना केंद्र चला रहे हैं ताकि वे बलशाली बन सके। इस केंद्र में युवाओं को खेलकूद से जोड़ा जा रहा है।

 सेवा, सुरक्षा व संस्कार का पाठ हर बजरंगी को पढ़ाया जाता है। बजरंग दल कार्यकर्ता सेवा, सुरक्षा, संस्कार का भाव रखें।  बजरंग दल ने दस साल पहले नागरिकता कानून लागू करने के लिए बड़ा आंदोलन चलाया था लेकिन अब चुप क्यों है? सोलंकी बोले-किसी कानून का लागू करने के लिए पहले आंदोलन होता है। यह कानून अब लागू हो चुका।

 विपक्ष स्वार्थवश इस कानून को लागू नहीं करने को कह रहा है। वहीं एनआरसी से देश में घुसपैठियों की आसानी से पहचान की जा सकेगी व उन्हें देश से खदेड़ा जाएगा। विहिप के प्रांत प्रचार प्रमुख अभिषेक सिंह ने बताया कि समापन सत्र में  कुलदीप पारीक, रामगोपाल शर्मा, अशोक सिंह, राम सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें