मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

राजस्थान फाउंडेशन ने दिये एक हजार कम्बल प्रवासी राजस्थानियों की पहचान जन्मभूमि व कर्मभमि की सेवा में अग्रणी रहना - संभागीय आयुक्त

जयपुर। राजस्थान फाउंडेशन के तत्वावधान में कोटा के एमबीएस अस्पताल में मंगलवार को कम्बल वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें कोटा के संभागीय आयुक्त  श्री एल.एन.सोनी व जिला कलक्टर  ओम कसेरा की उपस्थिति में एक हजार कम्बलों का वितरण किया गया। प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना व अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना को फाउंडेशन के मैनेजर श्री संदीप सैनी, प्रवासी राजस्थानी व सूरत टैक्सटाइल्स शॉप ब्रोकर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अमित शर्मा एवं वस्त्र व्यापार संघ सूरत के अध्यक्ष निर्मल जैन ने एक हजार कम्बलों का सैट प्रदान किया।  

कोटा संभागीय आयुक्त ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों का अपनी मिट्टी से लगाव होने से सामाजिक कार्यो में हमेशा सक्रियता से भागीदारी रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की संस्कृति व परम्परा हमेशा भामाशाह के रूप में जरूरतमंदों की सेवा व दान की रही है इसे आज भी निरन्तर रखा जा रहा है, यह प्रदेश के लिए शुभ संकेत हैं। उन्होंने कहा कि देश विदेशों में बसे प्रवासी राजस्थानी कर्मभूमि व जन्मभूमि की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने मानवीय कार्यो के लिए प्रवासी राजस्थानियों को अस्पताल, शिक्षा संस्थानों में भी आधारभूत सुविधाओं की बढ़ोतरी के लिए आगे आने का आव्हान किया। जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्थान की धरा का प्रेम हमेशा प्रवासी राजस्थानियों को सामाजिक कार्यो के लिए खींच लाता है, जिसका लाभ आमजनता को मिलता है। उन्होंनें अस्पतालों में आवश्यक सुविधाओं, बैडशीट, परदे आदि में भी सहयोग करने का सुझाव दिया।

राजस्थान फाउंडेशन के मैनेजर  संदीप सैनी ने कहा कि फाउंडेशन की स्थापना 2001 में राज्य सरकार द्वारा की गई थी, जिसका उद्ेश्य अप्रवासी राजस्थानियों को जोड़ा जाकर यहां के विकास एवं आधारभूत सुविधाओं में उनकी भागीदारी बढाना है। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन द्वारा प्रवासी भारतीयों के सहयोग से प्रत्येक जिला अस्पतालों में कम्बल वितरण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने अब तक जिले वार वितरित किये गये कम्बलों की जानकारी देते हुए कहा कि आधारभूत सुविधाओं के सहयोग में कमी नही रहेगी। उन्होंने बताया कि आयुक्त कोटा के धीरज कुमार श्रीवास्तव ने पिछले दिनों विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर राजस्थानी प्रवासियों आधरभूत सुविधाओं में विस्तार के लिए आगे आने की अपील की थी।

राजस्थान वस्त्र व्यापार संघ सूरत के अध्यक्ष ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों का जुड़ाव हमेशा जड़ों से रहा है उन्हे यहां आने पर मान-सम्मान मिलता है और सेवाभाव की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने अस्पताल में 100 बैड़शीट भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। सूरत टैक्सटाइल्स शॉप ब्रोकर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान के सभी अस्पतालों में कम्बल वितरण के साथ मरीजों के लिए आवश्यक सुविधाओं के विस्तार में भी वे हमेशा तत्पर रहेंगें।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने देश-विदेश में बसे प्रवासी राजस्थानियों को अपनी माटी से जोड़ने के लिए राजस्थान फांउडेशन का गठन किया था तथा फांउडेशन के आयुक्त  धीरज श्रीवास्तव  ने पिछले दिनों कलकत्ता, मुम्बई, सुरत तथा हैदराबाद का  दौरा कर वहां बसे राजस्थानियों से सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में प्रदेश जुड़ने का आवहान किया था। 

इस अवसर पर प्राचार्य मेडिकल कॉलेज ने स्वागत करते हुए अस्पताल में आवश्यकताओं की जानकारी दी। अधीक्षक ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर द्वारा प्रवासी भारतीयों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया तथा प्रमाणपत्र प्रदान किये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें