मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

राजस्थान परिवहन मंत्री का भाजपा ने फूंका पुतला, मांगा इस्तीफा

राजधानी जयपुर जिले में मंगलवार को भाजपा ने परिवहन मंत्रालय में भ्रष्टाचार का विरोध जताते हुए जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का पुतला फूंका और इस्तीफे के मांग करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए। बता दें कि इस पूरे विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश भाजपा ने किया जिसमें भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जयपुर शहर में विरोध प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसमें सिविल लाइन, शास्त्री नगर, गुर्जर की थड़ी इत्यादि जगहों पर आज परिवहन मंत्री का पुतला फूंका गया।

जयपुर शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी ने कांवटिया सर्किल पर पुतला फूंका, तो पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र के रामनगर हवा सड़क और जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने गुर्जर की थड़ी इलाके में फूंका पुतला। पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता ने सोडाला स्थित चार नम्बर डिस्पेंसरी तिराहे पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रताप सिंह खाचरियावास का पुतला फूंका और इस्तीफे की मांग की।

बता दें कि कुछ दिन पूर्व राजस्थान परिवहन मंत्रालय में भ्रष्टाचार को लेकर एसीबी ने कार्रवाई की थी जिसमें 8 अधिकारियों और 7 दलालों से करीब 1.20 करोड़ रुपये नकद और प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद किए थे और उसके बाद से ही प्रदेश की राजनीति में हलचल मची हुई है। इसी मुद्दे को लेकर भाजपा परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग कर रही हैं।

तो वहीं कांग्रेस सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने एसीबी द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर कहा था कि मुझे किसी को कोई सफाई देने या सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा था कि एसीबी अगर कोई कार्रवाई करती है तो सरकार की इच्छा पर करती है। एसीबी सरकार के अंडर में है और निर्दोष को डरने की जरूरत नहीं है। तो वहीं मामले के पांय दिन बाद भाजपा के 7 वरिष्ठ नेताओं ने एक साथ प्रेसवार्ता कर कहा था परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार ऊपर से नीचे तक फैला हुआ है और नैतिकता के आधार पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

सिविल लाइन क्षेत्र में किए गए प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि परिवहन विभाग में संगठित रूप से और सरकार में परिवहन मंत्री की सरपस्थिति में जो भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है जो कि राजस्थान में पहली बार सरकार के संरक्षण में इस प्रकार का सं​गठित रूप से भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है। चतुर्वेदी ने कहा कि एसीबी के अधिकारियों को धमकी देने का काम किया कि निर्दोशों पर कार्रवाई ना करें यह प्रश्न चिन्ह लगाता है। जहां एसीबी भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहती है वहां परिवहन मंत्री भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है। पूर्व मंत्री चतुर्वेदी ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि जश्वंत दलाल के परिवहन मंत्री से क्या संबंध है इसके बारे में जतना जानना चाहती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें