जयपुर। सूचना एंव जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों में कार्यरत सूचना एवं जनसम्पर्क सेवा के अधिकारियों के साथ अपने कक्ष में आयोजित बैठक में कहा कि सभी अधिकारी राज्य सरकार की नीतियों, उपलिंब्धयों, जन कल्याणकारी योजनाओं, विकासात्मक गतिविधियों को मीडिया के सहयोग से आमजन तक प्रभावी रूप से पहुंचाएं।
सूचना एंव जनसम्पर्क आयुक्त ने विभाग के अतिरिक्त निदेशक प्रशासन राजपाल सिंह यादव, अतिरिक्त निदेशक सूजस पे्रम प्रकाश तिर््पाठी, अतिरिक्त निदेशक क्षेतर्् प्रचार श्रीमती अलका सक्सेना, संयुक्त निदेशक गोविन्द पारीक तथा शिवचन्द मीणा की उपस्थिति में जनसम्पर्क अधिकारियों को सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आश्वस्त किया की विभिन्न विभागों में उनके लिए राजकार्य सम्पादित करने हेतु आवश्यक साधन सुविधाओं को उपलब्ध करवाने में कोई कमी नहीं रखी जायेगी।
इसके लिए विभाग की ओर से विभिन्न विभागों को पतर्् लिखकर निर्देशित किये जाने की कार्रवाही भी की जाएगी। सोनी ने अधिकारियों को सोशल मीडिया का अधिकाधिक उपयोग करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि जनसम्पर्क अधिकारी योजनाओं का प्रभावी प्रचार प्रसार करे जिससे इन राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ आमजन तक पहुंचना सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों, लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं विकासात्मक कार्यों पर आमजन की ओर से फीडबैक भी मिल सके तो वह और भी बेहतर होगा। उन्होंने बैठक में सभी अधिकारियो को सकारात्मक सोच के साथ प्रभावी कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें