रविवार, 23 फ़रवरी 2020

आर्गस एंटरटेनमेंट कंपनी की लॉचिंग



जयपुर । फैशन शो के साथ आर्गस एंटरटेनमेंट की तरफ से रविवार को आर्गस एंटरटेनमेंट कंपनी की लॉचिंग की गई ।कंपनी के एमडी सुशील नरेड़ा ने बताया कि जल्दी ही कंपनी अपने अगले कार्यक्रम मिस इंडिया फोटोगोनिस्ट 2020 का आयोजन करने वाली है।

इसके ऑडिशन देश के 16 शहरों में आयोजित होंगे। साथ ही आगामी 27 फरवरी को शहर के नाम इवेंट के पोस्टर लॉन्च के वक्त किये बताये जायेंगे। इसकी ज्यूरी में बॉलीवुड के फेमस सेलीब्रेटी शामिल होंगी। इस मौके पर कंपनी के चैयरमेन सदीप, मिसेज वर्ल्ड वाइड फाइनलिस्ट डॉ अल्का गौड़ समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें