जयपुर। प्रदेश भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को भाजपा के 7 नेताओं ने 5 दिन से चल रहे घूस प्रकरण पर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। इन भाजपा नेताओं का प्रेसवार्ता का मुख्य बिंदु सिर्फ राजस्थान का परिवहन मंत्रालय रहा।
परिवहन विभाग में घूस प्रकरण में करीब 34 लोगों को पकड़ा गया है इसको लेकर भाजपा के विधायक और पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की बात कही उन्होंने यह भी कहा कि अगर परिवहन मंत्री इस्तीफा नहीं देते हैं तो इस पर सीएम गहलोत को एक्शन लेना होगा और उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना होगा।
प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने कांग्रेस सरकार से कुछ प्रश्न के जवाब भी मांगे हैं। उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री के दलाल जसवंत यादव से क्या संबंध है,क्या परिवहन मंत्री 8 फरवरी को जससंत यादव की बेटी की शादी में अलवर गए थे, दलाल जसवंत यादव की गोल्ड लाइन ट्रांसपोर्ट कंपनी की 40 बसें बिना परमिट के किसकी शह पर चल रही है और दलालों व अफसरों से बरामद 1.50 करोड़ रुपए किसके पास पहुंचते थे सहित कई प्रश्नों के जवाब जनता जानना चाहती है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें