जयपुर। विश्व हिन्दू परिषद का आयाम धर्मप्रसार भारतीय जनसेवा प्रतिष्ठान के सहयोग से स्कूली बच्चो को संस्कार और संस्कृति से जोड़ने के लिए संस्कार शालाओ की शुरआत की है। संस्कार शालाएं पांचवी कक्षा तक के स्कूली व गैर स्कूली सेवा बस्तियों के बच्चों को बच्चों को भारतीय संस्कृति और सङ्कर से जोड़ने के लिए शुरू की गई है।
विहिप के प्रांत प्रचार प्रमुख अभिषेक सिंह ने बताया कि जामडोली स्थित श्री शक्तिपीठ के सहयोग से विभिन्न संस्कार शालाओं का संचालन किया जा रहा है। सोमवार को विहिप के केंद्रीय मंत्री जुगलकिशोर ने जामडोली स्थित संस्कार शाला का अवलोकन किया। जुगल किशोर ने बताया कि शालाओं में प्रतिदिन डेढ़ घंटे का कालांश चलता है। जिसमे बच्चों को विद्यालयी शिक्षा के साथ राष्ट्र की रक्षार्थ भारतीय संस्कृति का अध्यापन महिला आचार्यों द्वारा करवाया जाता हैं। संस्कार शाला के बच्चों ने संस्कृत के विभिन्न श्लोक एंव राष्ट्रभक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी। साध्वी शमदर्शी, प्रान्त धर्मप्रसार प्रमुख सीएम भार्गव, ताराचंद कोठारी,रघुवीर प्रसाद अग्रवाल, शक्तिपीठ सचिव प्रियंका परमानंद व कोमल सहित संस्कार शालाओं के आचार्या उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें