जयपुर। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने करप्शन के प्रति अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति को लेकर अपना कड़ा रुख एक बार फिर देश से स्पष्ट कर दिया है। सीएम ने कहा है कि जनता के प्रति जवाब देह और पारदर्शी सरकार देने की जिम्मेदारी सभी की है। उन्होंने मंत्री विधायक और अधिकारियों को कड़ी नसीहत देते हुए कहा कि वे सिस्टम में करप्शन को खत्म करने की मुहिम में सहयोग करें। अगर कोई गड़बड़ी करता है तो सरकार की सब पर कड़ी नजर है। ं
राजस्थान के परिवहन विभाग में घूसखोरी के खुलासे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान आया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि हमने जनता से पारदर्शी और जवाबदेह शासन देने का वादा किया है। इस शासन में केवल मेरी नहीं बल्कि सभी मंत्रियों और विधायकों और अधिकारियों की भी जिम्मेदारी है। ऐसे में करेक्शन के प्रति जीरो टॉलरेंस कि हमारी नीति से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं है। सभी के लिए यह कड़ा संदेश है उन पर सरकार की कड़ी नजर है। करप्शन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश के वर्तमान हालातों को लेकर कहा कि बीजेपी के मंत्री उनके नेता जिस तरह की भाषा का उपयोग कर रहे हैं। तो बताता है कि देश में लोकतंत्र किस दिशा में जा रहा है। सीएम ने कहा कि दिल्ली के चुनाव ने जो सबक दिया है उसे बीजेपी लंबे समय तक याद रखेगी।
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी एसीबी की कार्रवाई के मामले को लेकर अपना पक्ष रखा था। उसके ठीक बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जो बयान आया है, उसके मायने बेहद गंभीर है। परिवहन विभाग की इस कार्रवाई के जरिए राजस्थान में सभी नेताओं और ब्यूरोक्रेसी के अधिकारियों को कड़ा संदेश दिया है कि प्रदेश मैं सरकारी तंत्र में करप्शन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें