मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

बस स्टैण्ड बूंदी को अन्यत्र स्थानांतरित करने का विचार नहीं - परिवहन मंत्री

जयपुर। परिवहन मंत्री  प्रतापसिंह खाचरियावास ने मंगलवार को विधान सभा में बताया कि बूंदी जिला मुख्यालय बस स्टैण्ड कचहरी तथा कलेक्ट्रेट के नजदीक स्थित है। लोगों की सुविधा को देखते हुए इसे अन्यत्र स्थानांतरित करने का कोई विचार नहीं है।

 खाचरियावास ने प्रश्नकाल के दौरान विधायकों की ओर से इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि जिले के मास्टर प्लान में बस स्टैण्ड के लिए यही स्थान तय किया गया है। अतः इसे स्थानान्तरित नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बस स्टैण्ड बूंदी को आधुनिक सुविधायुक्त बनाने का काम विधायक फण्ड से किया जा सकता है।

इससे पहले परिवहन मंत्री ने विधायक  अशोक डोगरा के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य  से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, बून्दी में आधुनिक सुविधायुक्त बस स्टैण्ड का निर्माण करवाना चाहती है, किन्तु निगम की वर्तमान वित्तीय स्थिति को देखते हुए निगम के वित्तीय स्त्रोतों से निर्माण कार्य वर्तमान में सम्पादित करवाया जाना सम्भव नहीं है ।

उन्होंने बताया कि रोकड़ तरलता एवं वित्तीय साध्यता होने पर निगम के जिला मुख्यालय, बून्दी के बस स्टैण्ड पर सुव्यवस्थित तरीके से निर्माण कार्य करवाये जा सकेंगे। बून्दी बस स्टैण्ड को वर्तमान स्थान से अन्यत्र स्थानान्तरित करने का प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें