जयपुर,खेल संवाददाता । पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित प्रेस प्रीमियर लीग-2020 में शुक्रवार को प्रातः 8.30 बजे संस्कार एकेडमी में प्रेस क्लब टाइगर बनाम पीवीसी रॉयल 20सुपर के बीच मैच खेला गया।
प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष रघुवीर जांगिड़ ने बताया कि पीवीसी रॉयल ने प्रेस प्रीमियर लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की। उन्होंने पंजाब केसरी को 6 विकेट से हराया। पंजाब केसरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए। जिसमें अमित शर्मा ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। लेकिन पीवीसी रॉयल के राजू चौधरी की घातक गेंदबाजी के सामने पंजाब केसरी का खिलाड़ी नही टिक पाया। कप्तान दिनेश सैनी की रणनीति से पंजाब केसरी की पूरी टीम जल्दी ही ढेर हो गईं ।
पीवीसी की ब्रिगेड में राजू चौधरी की रही सही कसर विशाल भटनागर ने 2 विकेट लेकर निकाल दी। इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए पीवीसी रॉयल के विपिन कुमार शुक्ला 27 और दुर्गेश के 50 रनों की बदौलत 19 वें ओवर में पीवीसी ने अपनी पहली जीत दर्ज की।
29 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे पीवीसी रॉयल-20 बनाम महानगर टाइम्स के बीच संस्कार एकेडमी ग्राउण्ड पर मैच खेला जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें