मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020

जयपुर जिला कलक्टर ने जारी किये अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस

जयपुर। जिला कलक्टर डाॅ. जोगाराम ने मंगलवार सुबह जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। कुल 36 कार्यालयों, प्रकोष्ठों एवं शाखाओं के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों और कार्मिकों की उपस्थिति का जायजा लिया।

जिला कलक्टर ने उपस्थिति निरीक्षण के दौरान विभिन्न कार्यालयों की उपस्थिति पंजिकाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुल 447 कार्मिकों में से 280 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।

अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये जा रहे हैं। जिला कलक्टर ने कहा है कि सभी कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी तय समय पर कार्यालय आएं तथा कार्यालय के निर्धारित समय में सदैव उपस्थित रहें ताकि आमजन के काम बाधित नहीं हों और अन्य राजकीय कार्य समय पर पूरे हों सकें।

डाॅ. जोगाराम ने कहा कि बिना उचित कारण या बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए जाने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों के विरुद्ध राजस्थान सेवा नियमों के अनुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें