मंगलवार, 1 मई 2018

आखिरकार हट ही गई सूचना जनसंपर्क निदेषक कुंतल

जग जाहिर ने प्रथम पेज पर संपादकीय में उजागर किया था पूरा मामला
जयपुर- राजस्थान सरकार की आईएएस तबादला सूची जारी हो गई है। इस मामले में महत्वपूर्ण खबर यह है कि इस लिस्ट के दौरान ही अक्सर विवादों में छाई रहने वाली आरएएस व सूचना
जनसंपर्क निदेषक अनुप्रेरणा कंुतल का भी तबादला कर दिया गया। इधर कुंतल के तबादले की खबर मिलते ही जनसंपर्क निदेषालय के कर्मचारियों में खुषी की लहर दौड गई और मिठाई तक बांटी गई ऐसा यह पहला मामला है जब अपने ही विभाग के अधिकारी के हटने पर अधीनस्थ कर्मचारियों ने खुषी में मिठाई बांटी हो।
गौरतलब है कि राज्य के लोकप्रिय हिन्दी समाचार पत्र जग जाहिर के पिछले ही अंक में प्रथम पेज पर ‘ वसुंधरा राजे सावधान‘ शीर्षक से संपादकीय लिखा गया था और इसी संपादकीय में संपादक अरूण कुमार की कलम से सूचना जनसंपर्क निदेषालय विभाग के बारे में सच्चाई उजागर की गई थी और बताया गया कि निदेषक कंुतल की कार्यप्रणाली से सरकार की छवि को नुकसान पहुंच रहा है । यह संपादकीय छपने के बाद राजनीतिक व प्रषासनिक गलियारों में मामला चर्चा का विषय बन गया और इसका असर यह हुआ कि गत दिवस जारी तबादला सूची में आरएएस अनुप्रेरणा कुंतल का भी विभाग से प्राथमिकता से तबादला कर दिया गया।

2 टिप्‍पणियां: