गुरुवार, 31 मई 2018

कांग्रेस में दिग्गज बदलेंगे रणक्षेत्र



अत्री कुमार दाधीच 
जयपुर। इस साल के आखिर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव कांग्रेसी नेताओं ने दौड़ धूप तेज कर दी है। बड़े नेताओं के यहां दस्तक देने के साथ ही अपने- अपने क्षेत्रों में पूरी तरह सक्रियता भी बढ़ा दी है। वहीं पार्टी में कुछ दिग्गज नेता ऐसे भी हैं, जो इस बार अपनी विधानसभा क्षेत्र की बजाए दूसरी जगह से दावेदारी जता रहे हैं। दरअसल पार्टी नेताओं को विश्वास है कि इस बार राज्य में सरकार कांग्रेस की बनेगी, ऐसे में वे अपनी पुराने
निर्वाचन क्षेत्र से रिस्क लेने की बजाए अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षित सीटों की तलाश में हैं। इसके लिए इन नेताओं ने अपने समर्थकों से राय मशवरा करना भी शुरू कर दिया है। वहीं कुछ नेता तो ऐसे हैं भी हैं जिन्होंने अपने लिए नए निर्वाचन क्षेत्र ढूंढ भी लिए हैं और वहां सक्रियता दिखानी भी शुरू कर दी है और हर छोटे बड़े कार्यक्रमों में शामिल भी हो रहे हैं। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार ये अपने पुराने निर्वाचन क्षेत्र की बजाए नई जगह से ताल ठोकने को तैयार हैं। बताया जाता है कि अकेले जयपुर में दो विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां से दो पूर्व सांसद महेश जोशी और दुर्रू मियां भी दावेदारी कर रहे हैं। इन नेताओं की नई जगह दावेदारी  राजनीतिक गलियारों से छन-छन कर आ रही खबरों की माने तो जो नेता पुराने क्षेत्र की जगह नई जगह से दावेदारी कर रहे हैं, उनमें पूर्व सांसद महेश जोशी, दुर्रूमियां, अश्क अली टांक, हरेंद्र मिर्धा, डॉ. चंद्रभान, रामलाल जाट, अर्चना शर्मा, सुनीता भाटी, सुरेश चौधरी आदि हैं।
कौन कहां से दावेदार
   
  नेता--------------- पहले--------------- अब
 महेश जोशी------    किशनपोल-------------  हवामहल
दुर्रू मियां---------   तिजारा----------------आदर्श नगर
अश्क अली--------किशनपोल-------------फतेहपुर
हरेंद्र मिर्धा--------नागौर------------------- खींवसर
रामलाल जाट----- आसींद----------------मांडल
डॉ.चंद्रभान---------मंडावा----------------- मालपुरा
अर्चना शर्मा-------मालवीय नगर-------- हवामहल, विराट नगर
सुनीता भाटी-------जैसलमेर---------------- पोकरण
सुरेश चौधरी-------- फुलेरा------------------ नवलगढ़

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें