मंगलवार, 8 मई 2018

आमजन से जुडी सेवाऐं ऑनलाईन की जायेगी - रोहित गुप्ता

        जयपुर। राजस्थान आवासन मण्डल के नव नियुक्त आयुक्त  रोहित गुप्ता ने मण्डल के अधिकारियों को प्रदेश में अनआवंटित आवासों को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिये है।
गुप्ता आज आवासन मण्डल के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मण्डल को आमजन को राहत पहुंचाने वाली सेवाऐं अदेय प्रमाण पत्र जारी करना, आवासों का नाम हस्तान्तरण करना तथा मृत्यु होने पर आवास हस्तान्तरण करना तथा आवास की बकाया जमा राशि की जानकारी देने संबंधी सेवाओं को तुरंत ऑनलाईन करने के निर्देष दिये ताकि आवंटियों को अनावष्यक मण्डल के चक्कर नहीं काटने पडे।
आवासन आयुक्त ने मण्डल के आवासों एवं भूखण्डों की नीलामी प्रक्रिया को भी ई-ऑक्षन से करने एवं ई-ऑफीस प्रक्रिया को अपनाने पर जोर दिया।
उन्होंने सभी जिलों में मण्डल की आवासीय योजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिये।
बैठक में मण्डल सचिव अनिल कुमार कौशिक, मुख्य अभियन्ता  के.सी. मीणा,  जी.एस. बाघेला,  के.के. माथुर तथा वित्तीय सलाहकार श्रीमती रेखा भास्कर सहित संबंधित अधिकारियों ने प्रकोष्ठ वार प्रगति की जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें