रविवार, 13 मई 2018

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के दो दिवसीय राजस्थान प्रवास के दौरान राजे सरकार ने स्थानीय मडिया को दुर रखा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के दो दिवसीय राजस्थान प्रवास के दौरान राजे सरकार ने स्थानीय मडिया को दुर रखा अधिकारियो के बात माने तो सरकार के नजर मे सिर्फ उधोगिक घ्रराना ही पत्रकारिता करता है।
जयपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के दो दिवसीय राजस्थान प्रवास के दौरान रविवार को बिड़ला सभागार में उनका नागरिक ​अभिनंदन समारोह रखा गया। इस दौरान राष्ट्रपति कोविन्द ने राजस्थान को देश की शक्ति स्थली बताते हुए मरूधरा के सांस्कृति विरासत की तारीफ की।



राष्ट्रपति ने कहा कि उनका राजस्थान से पुराना नाता रहा है और वे कई बार राजस्थान के कई जिलों में पूर्व में आ चुके है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने अपने उद्बोधन की शुरूआत में मरूधरा को आन बान और शान की धरा बताते हुए राजस्थानी भाषा में कहा कि यहां आने पर म्हारे को घणी खुशी हुई।


समारोह में राष्ट्रपति के हाथों प्रदेश बजट में घोषित भैरोंसिंह शेखावत अन्तोदय स्वरोजगार योजना और सुंदर सिंह भंडारी ईबीसी स्वरोजगार योजना की शुरूआत हुई। वहीं एससी-एसटी और विकलांगों के दो लाख रूपए तक के बकाया कर्जमाफी योजना के तहत 5 लोगों को कर्जमाफी के प्रमाण पत्र​ वितरित किए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राज्यपाल कल्याण सिंह, विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल सहित सरकार के कई मंत्री और जनप्रतिनिधी मौजूद रहे।

रामनाथ कोविन्द ने स्वर्गीय भैरोसिंह शेखावत और सुंदर सिंह भंडारी को महापुरूष बातते हुए याद किया तो वहीं मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री को उनके कुशल नेतृत्व के लिए उनकी प्रशंसा की। राष्ट्रपति ने राजस्थान की ओलिव टी की भी तारीफ करते हुए अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने राजस्थानियों को राष्ट्रपति भवन देखने के लिए आमंत्रित भी किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी पिछले साढ़े चार साल में प्रदेश में हुए विकास को रखा।


सीएम राजे ने पिछली सरकार पर साधा निशाना
समारोह में मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में पिछली गहलोत सरकार पर निशाना साधा। राजे ने कहा कि उन्हें साढ़े चार साल पहले राजस्थान जर्जर अवस्था में मिला था। लेकिन टीम राजस्थान के साथ प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाया गया। राजे ने कहा कि साढ़े चार साल पहले राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में देश में 26 वें नंबर पर था और आज देश में दूसरे नंबर पर है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें