मंगलवार, 1 मई 2018

प्रसार के प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त मुख्य सचिव को दी शुभकामनाएं


जयपुर, । सूचना एवं जनसंपर्क सेवा तथा सहायक सेवाओं के अधिकारियों के संगठन प्रसार के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव डीबी गुप्ता से भेंट कर राज्य सरकार द्वारा उन्हें प्रदेश के शासन के मुखिया की बागडोर सौंपे जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं ।
प्रसार के प्रतिनिधिमंडल ने गुप्ता से मुखातिब होकर कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश का विकास तीव्र गति से होगा और राजस्थान में सुशासन का नया कीर्तिमान स्थापित होगा।
प्रसार के अध्यक्ष  सीताराम मीणा के नेतृत्व में इस प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मोतीलाल वर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष जैन, सचिव श्री वीर सेन, संयुक्त सचिव सुश्री सुमन मान्तुवाल, विभाग में सहायक निदेशक श्रवण मेहरडा एवं ओम प्रकाश चन्द्रोदय, सहायक जन सम्पर्क अधिकारी प्रमोद वैष्णव तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें