कई बार फिल्मों में आपने पालतू जानवरों को अपने मालिक की जान बचाते देखा होगा। लेकिन ऐसा ही मामला हकीकत में सामने आया है। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगल गये एक ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया, लेकिन उसके साथ चल रहे पालतू कुत्ते ने भालू को खदेड़कर अपने मालिक की जान बचायी है।
जानकारी के मुताबिक पसान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर का रहना वाला बुधराम सिंह तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जंगल गया हुआ था। बुधराम के साथ उसका एक रिश्तेदार और पालतू कुत्ता भी था। इसी दौरान रास्ते में अचानक एक भालू ने उस पर हमला कर दिया।
भालू के हमले से बुधराम जमीन पर गिर पड़ा, इस दौरान मालिक की जान खतरे में देख साथ चल रहा पालतू कुत्ता भालू पर हावी हो गया और भालू पर हमला बोल दिया, इतना ही नहीं कुत्ते ने भालू को खदेड़कर ही ही दम लिया।
भालू के भागते ही जख्मी बुधराम को उसका रिश्तेदार घर तक लाया और जिला अस्पताल में परिजनों की मदद से भर्ती कराया। बुधराम के हाथ, चेहरे और सीने में जख्म आए हैं। भालुओं के हमले से ग्रामीण दहशत में हैं।
जानकारी के मुताबिक पसान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर का रहना वाला बुधराम सिंह तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जंगल गया हुआ था। बुधराम के साथ उसका एक रिश्तेदार और पालतू कुत्ता भी था। इसी दौरान रास्ते में अचानक एक भालू ने उस पर हमला कर दिया।
भालू के हमले से बुधराम जमीन पर गिर पड़ा, इस दौरान मालिक की जान खतरे में देख साथ चल रहा पालतू कुत्ता भालू पर हावी हो गया और भालू पर हमला बोल दिया, इतना ही नहीं कुत्ते ने भालू को खदेड़कर ही ही दम लिया।
भालू के भागते ही जख्मी बुधराम को उसका रिश्तेदार घर तक लाया और जिला अस्पताल में परिजनों की मदद से भर्ती कराया। बुधराम के हाथ, चेहरे और सीने में जख्म आए हैं। भालुओं के हमले से ग्रामीण दहशत में हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें