शनिवार, 12 मई 2018

बसपा मचाएगी राजस्थान विधानसभा चुनाव में तहलका

बहुजन समाज पार्टी ने आने वाला विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी बिगुल बजा दिया है। जिले में आयोजित बसपा की प्रदेश स्तरीय कार्य समिति की बैठक हुई। इस दौरान प्रदेश स्तर के पदाधिकारी समेत कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

बैठक में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों समेत कार्यकताओं ने भाग लिया। पदाधिकारियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए एक होकर चुनावी रण में जुट जाने का आह्ववान किया।

बाबा साहब के विचारों को आमजन तक पहुंचाने का संकल्प

इस दौरान बैठक में बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के विचारों को आमजन तक पहुंचाने के लिए बहुजन समाज पार्टी की ओर से नागौर में  संकल्प यात्रा निकाली गई। यात्रा में सपा के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्य प्रदेश प्रभारी राजस्थान धर्मवीर सिंह अशोक सहित यूपी व राजस्थान के  बसपा के बड़े नेताओं तथा बड़ी संख्या में कार्यकताओं ने भाग लिया।


बैठक में यह ऐलान किया गया कि बहुजन समाज पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक अलग तरह की चुनावी रणनीति भी बसपा की ओर से बनाई जा रही है। इसके बाद नागौर के पशु प्रदर्शनी स्थल में आमसभा का आयोजन किया गया। आमसभा के जरिए लोगों को बताया गया कि प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस दोनों बारी-बारी जनता का शोषण करते रहे हैं। साथ ही दोनों ही पार्टियों ने समय-समय पर दलित समाज के लोगों का शोषण किया है।


इनके शासनकाल में किसानों का हक मारा गया है। ऐसे में इस बार बसपा पार्टी गांव-गांव घूमकर बाबा साहब के विचारों सहित पार्टी के गतिविधियों के विचारों से आमजन को अवगत कराएगी। संकल्प यात्रा प्रत्येक शहर और गांव में घूमकर आम मतदाता को जागरुक कर पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान करेगी।

कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ राजस्थान में तीसरा विकल्प बनने की तैयारी में बसपा जुट गई है। कांग्रेस और भाजपा को हराने के लिए बहुजन समाज पार्टी अन्य पार्टियों माकपा, आम आदमी पार्टी जैसी पार्टियों से तालमेल करने में भी गुरेज नहीं करेगी। बैठक में आए पदाधिकारियों ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि बहुजन समाज पार्टी प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र में जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखकर और जो नेता अपना जनाधार रखते हैं उनकी सूची तैयार करना शुरू कर दिया है।

बसपा के प्रदेश प्रभारी धर्मवीर अशोक ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार चयन के लिए इस बार कार्यकर्ताओं से भी फीडबैक लिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें