शनिवार, 26 मई 2018

मोदी सरकार की चौथी वर्षगांठ के मौके पर चतुर्वेदी के निशाने पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रहे


जयपुर। केन्द्र की मोदी सरकार की चौथी वर्षगांठ के मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री सरकार के विकास के विजन को आमजन के सामने रख रहे हैं। जयपुर में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री अरूण चतुर्वेदी और जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने केन्द्र की उपलब्धियों के साथ प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को भी मीडिया के समक्ष रखा।

मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री अरूण चतुर्वेदी के निशाने पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी रहे। हालांकि सरकार के विकास का विजन का बखान करते समय जब उनसे पेट्रोल डीजल के बढ़ती कीमतों से जुड़े सवाल किया तो वो इस पर घिरते नजर आए। चतुर्वेदी ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत के आरोपों पर भी पलटवार किया। मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि गहलोत परिवारवाद और वंशवाद की अन्धभक्ति से पोषित है और उसे बढ़ाने का काम गहलोत ने किया है। चतुर्वेदी ने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी में एक ही परिवार का राज रहा है उस कांग्रेस पार्टी के नेता अशोक गहलोत वंशवाद और परिवारवाद की पैरवी कर रहे है जो उन्हें शोभा नहीं देता।



चतुर्वेदी ने कांग्रेस को खुला चुनौती दी कि किसानों के लिए हुए कामों को बताएं। चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में विचार की राजनीति नहीं परिवारवाद की राजनीति पर काम होता है। केन्द्र सरकार की चार साल की उपलब्धियों के साथ राज्य सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रहे मंत्री अरूण चतुर्वेदी से जब राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल से वेट हटाने की बात पूछी तो उन्होंने प्रदेश की आर्थिक स्थिति का रोना रो डाला।



चतुर्वेदी ने पहले तो पेट्रोल डीजल की दरों में बढ़ोतरी का विषय अंतर राष्ट्रीय बाजार से जुड़ा बताया और बाद में इसमें कमी को लेकर केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री द्वारा प्रयास किए जाने की बात कही लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या राज्य सरकार इस पर वेट कम कर आमजन को राहत दी जाएगी तो चतुर्वेदी ने इसे प्रदेश की आर्थिक स्थिति से जोड़ दिया। चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति के अनुसार ही कोई भी सरकार अपनी प्राथमिकता तय करती है।

1 टिप्पणी: