जयपुर, 23 मई ।
विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने विधानसभा में रोटरी क्लब जयपुर
नोर्थ द्वारा ''टायज बैंक पुराने खिलौने- नई खुशियॉं'' पोस्टर का विमोचन करने हुए कहा कि समाज के अभावग्रस्त लोगों की सेवा ही
सबसे बडी सेवा है ।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष
रोटेरियन गोपाल लाल मालपानी ने बताया कि क्लब का गरीब बच्चों के चेहरे पर
खुशी लाने का अभिनव प्रयास है जिसके लिए क्लब सदस्यों एवं आम जनता के सहयोग से
बच्चों के कुछ दिन खेलने के बाद जो खिलौने कबाड में चले जाते हैं इन खिलौनों को
घर घर से एकत्रित कर गरीब बच्चों में बांट कर इन मासूम बच्चों को खुशी का अहसास
करवाया जा सकता है। टॉयज बैंक के संयोजक रोटेरियन राजीव जैन ने बताया कि टॉयज
बैंक का उद्देश्य यही है कि दौडने दो खुले मैदानों में नन्हें कदमों को साहब, जिन्दगी
बहुत दौडती है बचपन गुजर जाने के बाद ।
इस
अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा महासभा
एवं राजस्थान जैन ऑरगेनाईजेशन द्वारा श्री दिगम्बर जैन मंदिर जनकपुरी, ज्योति
नगर, जयपुर में 26 मई एवं 27 मई को आयोजित नि:शुल्क एक्यूप्रेशर
एवं योग शिविर के पोस्टर का भी विमोचन किया ।
इस
अवसर पर विधानसभा सचिव दिनेश कुमार जैन, रोटेरियन चन्द्रकान्त
मित्तल, सोमेन्द्र शर्मा, अनिल जैन, पीयूष सोनी जैन, श्रीमती कामिनी माथुर, श्रीमती आस्था अग्रवाल एवं श्रीमती अनीता जैन सहित अनेक रोटेरियन उपस्थित
थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें