शनिवार, 19 मई 2018

मोदी विश्वविधालय द्वारा कैरियर कांउसलिंग सत्र का आयोजन

जयपुर मोदी विश्वविधालय द्वारा राजस्थान के गुलाबी शहर जयपुर में दिनांक 19 मई को एक कैरियर कांउसलिंग सत्र का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन टोंक रोड स्थित फर्न होटल में शाम 5 से 8 बजे तक किया जाएगा। इस सत्र में कैरियर कांउसलिंग के क्षेत्र में देश के प्रतिष्ठित संस्थान माइंडलर के श्री परिक्षित ढांडा छात्राओं से रू ब रू होंगे। हार्वड विश्वविधालय से प्रशिक्षित श्री परिक्षित ढांडा विगल 18 वर्षों से कैरियर कांउसलिंग के क्षेत्र में काम कर रहे है। इस दौरान इन्होंने लाखों छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया है। इस सत्र के दौरान श्री ढांडा विशेष रूप से डिजाइन किये हुए 5 Step multi - dimensional career assessment & counselling session द्वारा छात्राओं का मार्गदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि माइंडलर छात्रों के काबलियत के आधार पर उन्हें सही कोर्स को चुनने में मदद करता है और इसके लिए विशेष रूप से तैयार machine learning platform का इस्तेमाल किया जाता है।
मोदी विश्वविघालय जो कि देश की अग्रणी महिला विश्वविद्यालय के तौर पर जाना जाता है, इस बृहत कार्यक्रम के जरिए विश्वविघालय के कौशल आधारित स्नातक और स्नातकोतर विषयों के बारे में जंहा एक तरफ छात्राओं को जानकारी दी जाएगी वही दूसरी तरफ कांउसलिंग के जरिए उन्हें सही विषय को चुनने में भी मदद मिलेगी। गौरतलब है कि भारत जैसे देश में जागरूकता और सही मार्गदर्शन के आभाव में छात्र छात्राएं गलत विषयों का चयन कर लेते है और नतीजतन अच्छी डीग्री हासिल करने के बावजूद भी उन्हें बेरोजगारी जैसी समस्याओं से दो चार होना पड़ता है। मोदी विश्वविद्यालय का ये प्रयास इसी कमी को दूर करने की एक कवायद मात्र है। जाहिर सी बात है कि ये विश्वविद्यालय का छोटा प्रयास छात्राओं के भविष्य की एक नयी इबारत लिखेगा। गुलाबी शहर से शुरू हुआ ये सफर तो महिलाओं को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने का बस एक आगाज मात्र है।

जयपुर के 120 किलोमीटर दूर लक्ष्मणगढ़ में 265 एकड़ में हरियाली के आगोश में बसा विश्वस्तरिय सुविधाओं से लैस मोदी विश्वविद्यालय न सिर्फ महिलाओं के शिक्षा के स्तर को नया आयाम दे रहा है बल्कि देश और समाज के विकास में अहम भागीदारी निभा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें