गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017

राजस्थान में इन अधिकारियों पर दर्ज हैं मुकदमे

जयपुर। प्रदेश में इन दिनों लोकसेवकों के लिए राजस्थान सरकार का वो बिल चर्चा में है जिसके आने से प्रदेश के सरकारी अधिकारीयों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 180 दिन लगेंगे। विधेयक पर चल रहे विवाद के बीच में राजस्थान के बड़े बाबुओं के भ्रष्टाचार के जो मामले सामने आये है वो चौंकाने वाले है।
इन आंकड़ों के अनुसार पिछले तीन साल में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के 10 और राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 50 अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक विभाग में कुल 72 मामले दर्ज हुए हैं। इससे ये साफ जाहिर होता है कि अगर ये बिल लागू हो जाता तो सरकारी भ्रष्ट बाबू तो नियंत्रण से बिल्कूल ही बाहर हो जाते।
इतना ही नहीं हाल ये है कि तीन साल में आईएएस आरएएस अफसरों के खिलाफ दर्ज हुए 72 में से 56 मामलों में जांच लंबित चल रही हैं। केवल 10 मामलों में ही चालान किया जा गया है और 6 में अंतिम प्रतिवेदन पेश किया गया है। राजस्थान विधानसभा में बुधवार को प्रश्नकाल में एक सवाल के जवाब में खुद गृह मंत्री कटारिया ने यह आंकड़े रखे। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि प्रदेश में साल 2014 से लेकर अब तक तीन साल में आइएएस और आरएएस अफसरों के खिलाफ एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) में 72 मुकदमें दर्ज हुए है।
हालांकी गृहमंत्री कटारिया का कहना है कि एसीबी में दर्ज मामलों के आरोप जटिल प्रकृति के हैं और इनकी जांच में समय लगता है, इसलिए एसीबी दोषी अफसरों के खिलाफ चालान पेश करने की समयावधि नहीं बता सकती।
10 आईएएस के खिलाफ एसीबी में दर्ज भ्रष्टाचार के 18 मामले
नवीन जैन : 31 जनवरी 2014 को मामला दर्ज, जांच जारी ,पीआर पंडत : 3 मई 2014 को मामला दर्ज, जांच जारी ,लालचंद असवाल : 8 नवंबर और 23 सितंबर 2014 को कुल 7 मामले दर्ज, एक में चालान पेश, एक में 173—8— में जांच लंबित, पांच में जांच जारी ,जगरूप सिंह यादव : 23 सितंबर 2014 को 4 मामले दर्ज, चारों में जांच जारी ,दामोदर शर्मा : 15 अक्टूबर 2014 को एक मामला दर्ज, जांच जारी ,जीएस संधू : 3 दिसंबर 2014 को मामला दर्ज, चालान, जांच जारी,एनएल मीना : 3 दिसंबर 2014 को मामला दर्ज, जांच जारी ,अशोक सिंघवी : 19 सितंबर 2015 को मामला दर्ज, चालान, 173—8— में जांच लंबित ,शफी मोहम्मद कुरैशी : 13 मई 2016 को 3 मामले दर्ज, तीनों में जांच जारी,नीरज के पवन : 17 मई 2016 को एसीबी में मामला दर्ज, चालान, 173—8 में जांच लंबित,
 50 आरएएस अफसरों के खिलाफ एसीबी में चल रहे भ्रष्टाचार के मुकदमे
प्रहलाद सहाय नागा, मुक्तेश्वर प्रसाद, बनवाीलाल बंसीवाल, मेघराज मीणा, निरंजन कुमार खींचा, नवीन यादव, इंद्र सिंह, भंवरलाल नागा, नरेंद्र कुमार थोरी, निष्काम दिवाकर, ओंकारमल सैनी, अनिल कुमार कौशिक, गिर्राज अग्रवाल, नारायण सिंह चारण, कजोड़मल दूड़िया, किशोर कुमार, महेश नारायण शर्मा, आनंदीलाल, दुर्गेश बिस्सा, अरुण कुमार शर्मा, भंवरलाल नागा, हरिसिंह लंबोरा, अशोक कुमार यादव, हरिसिंहए दिनेश, हरविंदर कुमार, निशु अग्निहोत्री, अनिता मीणा, एस. मित्रा, भारत भूषण गोयल, गोपाल सिंह, कृष्ण कन्हैया गोयल, रामचंद्र मीणा, अनिल कुमार, चंद्रभान सिंह, रामचंद्र पाटोलिया, प्रभुदान चारण, संतुलाल शर्मा, सुनिता चौधरी, रामचंद्र पाटोलिया, रामावतार मीना, आलोक जैन, चंचल वर्मा, हनुमान सिंह शेखावत, मोहनलाल दायमा, कृष्ण कन्हैया गोयल, रमेश चंद्र अग्रवाल, रामचंद्र मीणा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें